/newsnation/media/media_files/2025/11/17/nitish-kumar-cm-bihar-2025-11-17-14-56-11.jpg)
नीतीश कुमार बने रहेंगे सीएम- दिलीप जायसवाल Photograph: (X@NitishKumar)
Bihar Next CM: बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद, नई सरकार के गठन की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को निवर्तमान एनडीए सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की. उसके बाद उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. इस बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पुष्टि कि कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
उन्होंने कहा कि, एनडीए के सहयोगी दलों बीजेपी, जदयू, लोजपा (रामविलास), हम (एस) और रालोद के बीच चर्चा जारी है. माना जा रहा है कि बीजेपी को दो उपमुख्यमंत्री पद और प्रमुख विभाग मिलने की उम्मीद है. बता दें कि बीजेपी महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए पटना में हैं, जिसमें गठबंधन नेतृत्व और मंत्रिमंडल संरचना को औपचारिक रूप देने के लिए विधायक दल की बैठकें भी शामिल हैं.
बुधवार को इस्तीफा देंगे नीतीश कुमार
इससे पहले सोमवार को नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक की. जिसमें सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें मुख्यमंत्री को विधानसभा भंग करने की सिफ़ारिश करने का अधिकार दिया गया. अब सीएम नीतीश कुमार बुधवार यानी 19 नवंबर को राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपेंगे. उसके साथ ही विधानसभा को भंग कर दिया जाएगा.
एक सूत्र ने बताया कि, "बैठक के तुरंत बाद, मुख्यमंत्री ने राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान से मुलाकात की और मंत्रिमंडल के फ़ैसले की सराहना की. 19 नवंबर को, सीएम नीतीश कुमार निवर्तमान सरकार के प्रमुख के रूप में राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंप देंगे."
सहयोगी दलों ने की नीतीश कुमार से मुलाकात
चुनाव नतीजों के बाद, गठबंधन दलों के नेताओं ने नई सरकार के गठन पर चर्चा के लिए पटना में नीतीश कुमार से मुलाकात की. ऐसी अटकलें थीं कि मुख्यमंत्री पद पर कोई नया चेहरा आ सकता है, लेकिन भाजपा नेताओं ने अब पुष्टि कर दी है कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता ताराकिशोर प्रसाद ने नई सरकार के संबंध में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, उसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नीतीश कुमार को नेता चुना जाएगा. ताराकिशोर प्रसाद ने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उप-मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं है और पार्टी नेतृत्व ही सभी निर्णय लेगा. उन्होंने यह भी कहा कि शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा.
ये भी पढ़ें: Sheikh Hasina Found Guilty: बांग्लादेश हिंसा मामले में शेख हसीना दोषी करार, मिली सजा-ए-मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us