युवाओं के स्वरोजगार के लिए नीतीश कुमार ने उठाया कदम, दिए यह निर्देश

आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट 2 के तहत श्रम संसाधन तथा विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में युवाओं के लिए कई कार्यक्रम चलाए गए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
सीएम नीतीश कुमार

युवाओं के स्वरोजगार के लिए नीतीश कुमार ने उठाया कदम, दिए यह निर्देश( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए जल्द मेगा स्किल सेंटर खोलने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे युवा नए कौशल का प्रशिक्षण पाकर अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त कर सकेंगे. आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट 2 के तहत श्रम संसाधन तथा विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में युवाओं के लिए कई कार्यक्रम चलाए गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मध्यावधि चुनाव वाले तेजस्वी के बयान पर सुशील मोदी का पलटवार, बोले- कार्यकाल ही नहीं

उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार में मदद के लिए स्वयं सहायता भत्ता योजना, युवाओं को कंप्यूटर, संवाद एवं व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया गया है. उन्होंने अधिकारियों को युवाओं को और बेहतर तकनीकी प्रशिक्षण व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे छात्रों की दक्षता में और वृद्धि हो सकेगी और इससे उन्हें बेहतर रोजगार मिल सकेगा.

बैठक में मुख्यमंत्री ने पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्रों को डिप्लोमा शिक्षा के साथ-साथ संवाद कौशल एवं व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिए जाने पर प्रसन्नता जताई. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेगा स्किल सेंटर जल्द से जल्द खोले जाएं, जिससे नए कौशल का प्रशिक्षण पाकर अधिक से अधिक युवा रोजगार प्राप्त कर सकें.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय जनता दल का चाल और चरित्र कभी नहीं छिप सकता- संजय जायसवाल

मुख्यमंत्री ने सभी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सेंटर ऑफ एंक्सीलेंस बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग से संबंधित नई तकनीक के पाठ्यक्रम को छात्रों को पढ़ाया जाए. इस बैठक में विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री अशोक कुमार चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार, मुख्य सचिव दीपक कुमार, श्रम संसाधन विभाग के सचिव मिहिर कुमार सिंह, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

Source : IANS

Bihar Government bihar-news-in-hindi सीएम नीतीश कुमार CM Nitish Kumar
      
Advertisment