Nitish Kumar Resigns: 19 नवंबर को पद से इस्तीफा देंगे सीएम नीतीश कुमार, बुधवार को भंग होगी विधानसभा

बिहार में नई सरकार बनने की प्रक्रिया अब तेजी से आगे बढ़ रही है. आज (17 नवंबर) मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि नीतीश कुमार मंत्रियों के साथ बुधवार को इस्तीफा देंगे.

बिहार में नई सरकार बनने की प्रक्रिया अब तेजी से आगे बढ़ रही है. आज (17 नवंबर) मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि नीतीश कुमार मंत्रियों के साथ बुधवार को इस्तीफा देंगे.

author-image
Deepak Kumar
New Update
nitish Kumar

सीएम नीतीश कुमार Photograph: (ANI)

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बंपर जीत के बाद राज्य में नई सरकार बनने की प्रक्रिया अब तेजी से आगे बढ़ रही है. सोमवार (17 नवंबर) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक की, जिसमें विधानसभा भंग करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई. इसके बाद नीतीश कुमार सीधे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. चुनाव परिणाम आने के बाद से ही यह साफ हो गया था कि बिहार में बड़ी राजनीतिक हलचल होने वाली है, जिसकी तस्वीर आज और स्पष्ट दिखी.

Advertisment

कैबिनेट बैठक में विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पास

सोमवार सुबह जैसे ही कैबिनेट बैठक की सूचना आई, राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास से मंत्री विजय चौधरी और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ सचिवालय पहुंचे. कैबिनेट की यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण थी क्योंकि यह नीतीश सरकार की अंतिम बैठक थी. बैठक में एक धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया और विधानसभा भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. अब 20 नवंबर को विधानसभा औपचारिक रूप से भंग कर दी जाएगी.

कैबिनेट ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को राज्यपाल से मिलकर आवश्यक संवैधानिक प्रक्रिया पूरी करने का अधिकार दिया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सचिवालय से राजभवन तक अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

राज्यपाल को इस्तीफा और नई सरकार का दावा

कैबिनेट बैठक के तुरंत बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने नई सरकार बनाने का दावा भी पेश किया है. माना जा रहा है कि उन्हें बीजेपी और एनडीए सहयोगियों का पूरा समर्थन प्राप्त है. राज्यपाल नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख तय करेंगे और तब तक नीतीश कुमार कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करते रहेंगे.

नए मंत्रिमंडल पर सबकी निगाहें

जानकारी के मुताबिक, 19 नवंबर को बीजेपी और जेडीयू दोनों की विधायक दल की बैठकें होंगी, जिसमें नए मंत्रिमंडल की रूपरेखा और विभागों के बंटवारे पर चर्चा होगी. बिहार की जनता अब इस बात का इंतजार कर रही है कि नई कैबिनेट में किसे जगह मिलेगी और सत्ता संतुलन किस रूप में सामने आएगा.

नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ एक राजनीतिक अध्याय खत्म हो गया है और बिहार में नई सरकार के गठन के साथ एक नया दौर शुरू होने वाला है.

यह भी पढ़ें- Bihar News: चुनाव बाद राजद में भूचाल, लालू परिवार में फूट की वजह बना यूपी का ये शख्स, दर्ज हैं कई मुकदमे

Bihar News Nitish Kumar Bihar News Hindi Nitish Kumar resigns as Bihar CM Nitish Kumar resigns bihar assembly election 2025 Bihar Elections 2025
Advertisment