/newsnation/media/media_files/2025/12/15/nitish-kumar-pulls-hizab-2025-12-15-19-06-36.jpg)
Nitish Kumar Video Viral: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न सिर्फ अपने बयानों या सुशासन बल्कि अपनी हरकतों के चलते भी इन दिनों सुर्खियां बंटोर रहे हैं. जी हां बिहार सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह है कि एक मुस्लिम महिला. दरअसल भरे मंच पर नीतीश कुमार ने एक मुस्लिम महिला का हिजाब खींचने की कोशिश की. उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?
यह क्या हो गया है नीतीश जी को?
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 15, 2025
मानसिक स्थिति बिल्कुल ही अब दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब 100% संघी हो चुके हैं?@yadavtejashwi#RJD#bihar#TejashwiYadavpic.twitter.com/vRyqUaKhwm
क्या है मामला?
दरअसल ये घटना उस वक्त घटी जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1283 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंप रहे थे. इस मौके पर सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे. ऐसे में अन्य डॉक्टरों की तरह डॉक्टर नुसरत परवीन अपना नियुक्ति पत्र लेने आईं तो सीएम नीतीश कुमार ने उनका हिजाब चेहरे से हटाने की कोशिश की.
भरे मंच पर उनकी इस कोशिश को देख लोग समझ नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या. हालांकि उन्होंने यह कहते हुए उनका हिजाब हटाया कि आप तो डॉक्टर हैं आप क्यों चेहरा डंक रही हैं. उनकी इस कोशिश से हालांकि कुछ देर के लिए वहां सन्नाटा छा गया. लेकिन बाद से सब मुस्कुराने लगे.
नीतीश कुमार ने पूछा- ये क्या लगाए हो?
दरअसल नुसरत जब अपना नियुक्त पत्र लेने पहुंची तो नीतीश कुमार ने उनके चेहरे से हिजाब हटाते हुए पूछा ये क्या लगाए हो..ऐसे काम नहीं चलेगा. हालांकि ये घटना अप्रत्याशित थी ऐसे में हर कोई चौंक गया.
सियासत भी गर्माई
नीतीश कुमार की इस वीडियो को विपक्षी दल ने भी मुद्दा बनाने की कोशिश की. राष्ट्रीय जनता दल ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस वीडियो को साझा किया. साथ ही लिखा कि ये क्या हो गया नीतीश कुमार जी को?
राजधानी पटना का है वीडियो
बता दें कि ये कार्यक्रम बिहार की राजधानी पटना में चल रहा था. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी 1283 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांटे हैं.
यह भी पढ़ें - बिहार की राजनीति में कैसे चमके संजय सरावगी, क्या होगी आगे की राह?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us