/newsnation/media/media_files/2024/12/19/vxQmjZOR7urqu9tYohPz.jpg)
nitish kumar pragati yatra Photograph: (गूगल)
CM Nitish Kumar Pragati Yatra: 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर अभी से प्रदेश में सियासी हलचलें तेज हो चुकी है. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं. बता दें कि पहले नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा पर निकल रहे थे, लेकिन अचानक से महिला संवाद यात्रा को रोक दिया गया और उसकी जगह सीएम 23 दिसंबर को प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.
सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर महिला संवाद यात्रा को किस वजह से रोका गया है. इसे लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी. जिसे लेकर बिहार में जमकर बयानबाजी भी हुई थी, लेकिन महिला संवाद यात्रा की घोषणा के बाद भी इसे रोक दिया गया.
2005 में पहली बार निकले थे यात्रा पर
पहली बार नीतीश कुमार साल 2005 में बिहार दौरे पर निकले थे. उस समय यात्रा का नाम न्याय यात्रा दिया गया था. इस यात्रा के बाद पहली बार 15 साल के आरजेडी के शासनकाल को खत्म कर नीतीश कुमार पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री बने थे.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में फिर बड़ा खेला! देवेंद्र फडणवीस ने CM बनते ही उठाया ऐसा कदम, देखते रह गए सारे नेता
14 यात्राओं का सियासी समीकरण
2005 के न्याय यात्रा के बाद नीतीश कुमार दूसरी बार 2009 में विकास यात्रा पर निकले थे. यह यात्रा लोकसभा चुनाव से पहले निकाली गई थी. इस यात्रा के बाद भी जेडीयू को काफी फायदा हुआ था और जेडीयू ने लोकसभा चुनाव में 20 में से 20 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था. 2009 लोकसभा चुनाव के बाद भी सीएम नीतीश धन्यवाद यात्रा पर निकले थे.
हर विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले निकाली यात्रा
2010 विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर नीतीश कुमार बिहार दौरे पर निकले. इस बार यात्रा का नाम प्रवास यात्रा दिया गया. प्रवास यात्रा के बाद सीएम ने 2010 में विश्वास यात्रा पर निकले. 2011 में सेवा यात्रा पर निकले. 2012 में अधिकार यात्रा किया. 2014 में संकल्प यात्रा पर नीतीश कुमार निकले. 2015 में संपर्क यात्रा, 2016 में निश्चय यात्रा, 2017 में समीक्षा यात्रा, 2019 में जल जीवन हरियाली यात्रा, 2021 में समाज सुधार यात्रा, 2023 में समाधान यात्रा पर निकले थे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us