/newsnation/media/media_files/2025/11/19/nitish-kumar-oath-taking-ceremoney-2025-11-19-17-32-08.jpg)
Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार विधानसभा चुनाव में बंपर वोट हासिल करने के बाद एनडीए एक बार फिर सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. नीतीश कुमार 10वीं पर बतौर प्रदेश के मुखिया यानी मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इससे पहले नीतीश को सर्वसम्मति से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात के बाद सीएम पद से इस्तीफा दिया. खास बात यह है कि नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह का वक्त अब बदल गया है. पहले जहां खबर आ रही थी कि नीतीश कुमार 11 बजे शपथ ले लेंगे वहीं अब ये जानकारी है कि उनके शपथ लेने का वक्त दोपहर 1.30 बजे कर दिया गया है.
कहां होगा नीतीश का शपथ ग्रहण समारोह
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पर आयोजित किया जाएगा. ये समारोह 20 नवंबर को होगा औऱ दोपहर 1.30 बजे नीतीश कुमार बतौर सीएम पद की शपथ लेंगे. यही नहीं नीतीश के साथ-साथ 20 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इनमें दो डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे.
Patna | Nitish Kumar was elected as the leader of the NDA legislature party today. He will now stake claim to form government in Bihar. pic.twitter.com/ww8Z3vw3n5
— ANI (@ANI) November 19, 2025
निमंत्रण में ही बदला हुआ समय बताया गया
बता दें कि नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए जिन नेताओं को निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं उसमें बदले हुए वक्त का जिक्र कर दिया गया है. इसमें जहां पहले 11.30 बजे तका वक्त था उसे 1.30 बजे कर दिया गया है. वहीं सभी आमंत्रितों से 15 मिनट पहले आने का आग्रह किया गया है.
पीएम मोदी समेत कई बीजेपी नेता होंगे शामिल
मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री प्रमुख रूप से हिस्सा लेंगे. बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले अमित शाह 19 नवंबर की शाम ही पटना पहुंच रहे हैं. यहां पहुंचकर उनकी मुलाकात नीतीश कुमार से होगी. इस दौरान सम्राट चौधरी. विजय सिन्हा और कैशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें - बिहार में सम्राट चौधरी को मिल गई बड़ी जिम्मेदारी, जानें क्यों BJP ने उठाया ये कदम?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us