RJD के लिए बोझ बन चुके हैं नीतीश कुमार: सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वोट दिलाने की क्षमता खोकर अब आरजेडी के लिए बोझ बन चुके हैं.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sumo

फाइल फोटो( Photo Credit : File Photo)

एक बार फिर से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वोट दिलाने की क्षमता खोकर अब आरजेडी के लिए बोझ बन चुके हैं. पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह तो मुखर हैं, लेकिन उनकी पार्टी के अधिकतर विधायकों में नाराजगी है. विद्रोह की स्थिति है. उन्होंने आगे कहा कि सुधाकर सिंह सीएम के लिए लगातार " शिखंडी, नाइट वॉचमैन, तानाशाह " जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई करने के बजाय उन्हें केवल चेतावनी दी जा रही है.

Advertisment

सुशील मोदी ने आगे कहा कि सुधाकर सिंह के विरुद्ध कार्रवाई करने में तेजस्वी यादव सक्षम हैं और यह कोई ऐसा काम भी नहीं कि खरमास बीतने की प्रतीक्षा की जाए. उन्होंने कहा कि आरजेडी नेतृत्व एकतरफ नीतीश कुमार का अपमान करा रहा है, तो दूसरी तरफ ऐसा करने वालों को सिर्फ दिखावे के लिए कार्रवाई करने की धमकी दे रहा है. सब-कुछ सोची-समझी रणनीति है. सुधाकर सिंह को नोटिस तक नहीं दिया गया, इसलिए अब दूसरे विधायक भी मुख्यमंत्री के विरुद्ध बयान देने लगे.

ये भी पढ़ें-कटिहार: ट्रक-टेंपो की भिड़ंत में 8 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार को बिहार में जेडीयू का प्रमुख सहयोगी दल बोझ मानकर उनसे मुक्ति पाना चाहता है, उसे आत्ममुग्ध जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह प्रधानमंत्री-पद का दावेदार बता रहे हैं. जिस नीतीश कुमार के बूते जेडीयू विधानसभा की 45 सीट नहीं जीत सकता और 2014 में जो दल लोकसभा की केवल 2 सीट जीत सका था, उसे प्रधानमंत्री बनाने का सपना दिखाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-छपरा शराब कांड: SC का याचिका पर सुनवाई करने से इन्कार, याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा

सुशील मोदी ने आगे कहा कि  केजरीवाल, ममता बनर्जी सहित कई मुख्यमंत्री अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में सीमित राजनीतिक सफलता के मानकों पर  प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार से ज्यादा बड़े दावेदार हैं, लेकिन ये सभी किसी और को पीएम-प्रत्याशी स्वीकार करने को राजी भी नहीं.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने फिर बोला सीएम नीतीश पर हमला
  • सीएम नीतीश को आरजेडी के लिए बताया बोझ

Source : News State Bihar Jharkhand

Sushil modi attack on nitish sushil modi Bihar Hindi News Bihar political news BJP RJD CM Nitish Kumar
      
Advertisment