कटिहार: ट्रक-टेंपो की भिड़ंत में 8 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

कटिहार: ट्रक-टेंपो की भिड़ंत में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
accident

8 लोगों की मौत, कई लोग घायल हुए हैं( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

कटिहार को एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत होने की सूचना है. मामला कोढ़ा थाना इलाके के दिघड़ी का है. जहां, एक-दूसरे के विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और टेंपो के बीच भीषण भिड़ंत हो जाती है और मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई. मृतक सभी मजदूर थे और उन्हें टेंपो लेकर जा रहा था. मृतकों में 7 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जो घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार खेरिया गांव के निवासी अरुण ठाकुर अपनी पत्नी उर्मिला देवी, बहू पल्लवी कुमारी, पोती, साले धनंजय ठाकुर और खेरिया निवासी गोलू कुमार के साथ टेंपो में सवार होकर कटिहार आ रहे थे. सभी कटिहार से ट्रेन पकड़कर मध्य प्रदेश जाने वाले थे. रास्ते में दिघरी पेट्रोल पंप के पास कटिहार की ओर से आ रहे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टेंपो को कुचल दिया. टक्कर इतनी भयंकर थी कि शवों के चीथड़े उड़ गए.

ये भी पढ़ें-छपरा शराब कांड: SC का याचिका पर सुनवाई करने से इन्कार, याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा

एक्सीडेंट के कारण एनएच 81 पर काफी देर तक आवागमन भी बाधित रहा। दूसरी तरफ हादसे से गुस्साए लोगों ने टायर दलाकर एनएच 81 को जाम भी कर दिया. लोगों का कहना था कि ट्रक व ट्रैक्टर चालक काफी तेजी से सड़क पर वाहन चलाते हैं लेकिन पुलिस कोई कार्यवाई नहीं करती. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीओ शंकर शरण ओमी व SDPO ओमप्रकाश भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. 

HIGHLIGHTS

  • कटिहार में बड़ा सड़क हादसा
  • सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत
  • 7 मृतक एक ही परिवार के
  • ट्रक-टेंपों की भिड़ंत से हुआ हादसा

Source : News State Bihar Jharkhand

road accident in katihar
      
Advertisment