/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/31/minor-girl-23.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)
हवस के दरिंदे हर समाज में खुलेआम घूम रहे हैं ऐसे लोग नाबालिग लड़कियों को अपने हवस का शिकार बनाते हैं, ऐसे में लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. ऐसा ही एक मामला भागलपुर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने आ रहा है. भागलपुर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र स्थित सरदारपुर गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ पड़ोसी ललन यादव द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप उसी गांव के बंटी यादव ने लगाया है. पीड़िता के पिता बंटी यादव ने सिटी एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. नाबालिग लड़की के पिता ने पड़ोसी ललन यादव पर तीन महीने की अवधि में नाबालिग लड़की के साथ कथित रुप से कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR
पीड़ित बच्ची के पिता बंटी यादव ने बताया की वह राजमिस्त्री का काम करता है. बच्ची की मां का चार साल पूर्व देहांत हो गया है. मेरे मजदूरी करने घर से बाहर जाने के बाद ललन यादव घर आकर मेरी बेटी के साथ छेड़ छाड़ करता था. उसके बाद आरोपी ने जबरन नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता रहा. घटना से डरी सहमी पीड़िता ने तीन महीने तक किसी को कोई बात नही बताई. जब नाबालिग लड़की गर्भवती हो गयी तो पिता बंटी यादव को इसकी जानकारी मिली.
ये भी पढ़ें-Bettiah News: बेतिया में सप्लाई ऑफिसर 55 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, इस लिए मांग रहा था रुपये
पीड़िता के पिता और चाची ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर पड़ोसी ललन यादव पर नाबालिग बेटी के साथ रेप करने का आरोप लगाया. वहीं, स्थानीय मधुसुदनपुर पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामले में FIR तक नहीं दर्ज की है. स्थानीय पुलिस द्वारा किसी तरह की कारवाई नही होता देख बंटी यादव अपनी नाबालिग बच्ची को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होनें सिटी एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई.
HIGHLIGHTS
- नाबालिग बच्ची से पड़ोसी ने किया रेप
- पीड़िता के पिता ने थाने में दी तहरीर
- स्थानीय थाने में नहीं हुई कोई कार्रवाई
- सिटी एसपी से पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
- मधुसुदन पुर थाना क्षेत्र का मामला
Source : News State Bihar Jharkhand