Advertisment

Bettiah News: बेतिया में सप्लाई ऑफिसर 55 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, इस लिए मांग रहा था रुपये

बिहार के बेतिया में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सप्लाई ऑफिसर को रिश्ववत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सहायक शैलेन्द्र कुमार बेतिया में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पद पर कार्यरत है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
girftar

रिश्वत लेते गिरफ्तार( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बिहार का भ्रष्टाचार से गहरा नाता रहा है. कोई भी सरकारी काम करवाने के लिए आपको रिश्ववत देना ही पड़ता है. कुछ ऐसा ही बिहार के बेतिया में देखने को मिला है. जहां निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सप्लाई ऑफिसर को रिश्ववत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सहायक शैलेन्द्र कुमार बेतिया में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पद पर कार्यरत है. आरोपी फाइल पास कराने की एवज में 75 हजार रुपये रिश्ववत की मांग कर रहा था. जिसके बाद परिवादी ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग को की. 

यह भी पढ़ें : Nalanda News: चेहरे और बालों से परेशान था युवक, बहन के घर जाकर दे दी जान

55 हजार रुपये की रिश्ववत लेते हुए किया गिरफ्तार 

निगरानी विभाग ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद कार्रवाई करते हुए शैलेन्द्र कुमार को 55 हजार रुपये की रिश्ववत लेते हुए गिरफ्तार किया है. शैलेन्द्र को बेतिया स्थित प्राईवेट आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार अजीत कुमार ओझा नाम के परिवादी ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 22 मई को शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में कहा गया था कि शैलेन्द्र द्वारा फाइल पास करवाने और स्पष्टकरण भी नहीं पूछे जाने के लिए 75 हजार रिश्वत की मांग कर रहा है. 

यह भी पढ़ें : Supaul News: इस गांव में नहीं बन पाई पक्की सड़क, एम्बुलेंस के आने का भी नहीं है रास्ता

टीम का  किया गया था गठन

निगरानी विभाग ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन करवाया और आरोप सही पाए जाने पर एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए सप्लाई ऑफिसर शैलेन्द्र कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को 55 हजार रिश्वत लेते न्यू कॉलनी, बेतिया स्थित अपने आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. अब निगरानी विभाग की टीम द्वारा पूछताछ कर आगे की कार्रवाई जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • सप्लाई ऑफिसर को रिश्ववत लेते हुए किया गया गिरफ्तार
  • 55 हजार रुपये की रिश्ववत लेते हुए किया गिरफ्तार 
  • 22 मई को शिकायत करवाई थी दर्ज 
  • टीम का  किया गया था गठन
  • आरोपी फाइल पास कराने की लिए मांग कर रहा था रुपये  

Source : News State Bihar Jharkhand

monitoring department Bettiah News Bettiah Crime News Bettiah Police Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment