Advertisment

NDA Vs INDIA: नए गठबंधन पर सीएम नीतीश का बयान, नामकरण से ही घबरा गई BJP

देश में विपक्ष के गठबंधन के नाम पर सियासी घमासान मचा हुआ है. इसी पर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नामकरण से ही बीजेपी घबरा गई है.

author-image
Jatin Madan
New Update
nitish kumar news pic

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में विपक्ष के गठबंधन के नाम पर सियासी घमासान मचा हुआ है. इसी पर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नामकरण से ही बीजेपी घबरा गई है. अभी सिर्फ नामकरण किया गया है. आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनको कितनी घबराहट हो रही है वह साफ दिख रहा है. क्योंकि पहले पटना में बैठक, उसके बाद बेंगलुरु में बैठक, अब महाराष्ट्र में जब बैठक होगी तो आगामी 2024 के चुनाव को लेकर एक-एक चीज तय होगी. कौन कहा लड़ेगा और देश के हित में एक एक चीज पर बात होगी. 

I.N.D.I.A. से बीजेपी घबराई

सीएम नीतीश ने कहा कि अभी नामकरण हुआ है तो यह सब चीज सोच लीजिए कि नामकरण हुआ तो उनको परेशानी हो रही है. उसी समय एक नयी मीटिंग किए और एनडीए कब बना था स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के समय में बना था, उस समय सभी दल के साथ मीटिंग होती थी, लेकिन जब हम उनके साथ थे तो कभी वह मीटिंग नहीं की. अब जब हम लोग मीटिंग कर रहे हैं तो वह भी मीटिंग कर रहे हैं. 

बैठक से जल्दी आने की बताई वजह

वहीं, मुख्यमंत्री के विपक्षी दलों की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कहा हम लोग चाय नाश्ता करने नहीं गए हैं. हम लोग तो बस विपक्षी दलों को एक साथ एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहे है. चाय नाश्ता करते थे और सब पार्टी के लोगों के साथ बैठे और बातचीत करते थे और वहां जिस तरीके से बेंगलुरु में बैठक हुई थी तो हम निकल गए थे तो इसका गलत मतलब ना निकाला जाए, क्योंकि हमें और भी जगह जाना था.

यह भी पढ़ें : Crime News: बम विस्फोट से दहला भागलपुर, वजह जान हो जाएंगे हैरान

मजबूती से लड़ेंगे चुनाव

वहीं, I.N.D.I.A. गठबंधन में कई लोग भ्रष्टाचारी हैं के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह सब बोलने से नहीं चलेगा. मीडिया का सहयोग लेकर यह सब जो कर रहे हैं नहीं चलेगा. पुरानी बातों को लेकर यह सब नहीं चलने वाला है. अब इंडिया गठबंधन मजबूत है और उनका कुछ नहीं चलने वाला है. 2024 में एक साथ एक मंच में हम लोग आ गए हैं और मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. 

पीएम मोदी पर साधा निशाना

वहीं, सीएम ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये लोग जब से आ गए हैं तो इन लोगों का एक अलग तौर तरीका है. ऐसा देश में कभी नहीं हुआ है. देश के इतिहास को बदलने की कोशिश भारतीय जनता पार्टी कर रही है और यह बदलना चाह रहे हैं. इसलिए हम अलग हो गए हैं. इतनी पुरानी चीजों को लोग भूल जाएगा तो नई पीढ़ी के लोगों को मालूम नहीं होगा. अब देखिए बिहार में कितना काम हम लोग किए हैं. अब आता है बिहार तो देखिए उसकी पार्टी वाले लोग कैसे कहते हैं कि केंद्र का काम हुआ है. हम लोग जो काम करते हैं उसको वह ऐड कर लेते हैं अपने नाम पर और कहते हैं कि हमने यह काम किया है.

HIGHLIGHTS

  • नए गठबंधन पर सीएम नीतीश का बयान
  • नामकरण से ही घबरा गई बीजेपी
  • पीएम मोदी पर साधा निशाना

Source : News State Bihar Jharkhand

NDA Vs INDIA bihar police CM Nitish Kumar PM modi Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment