Crime News: बम विस्फोट से दहला भागलपुर, वजह जान हो जाएंगे हैरान

मामला भागलपुर से है. जहां रंगदारी ना देने पर बम विस्फोट किया गया है. लगातार दुकानदारों से रंगदारी मांगी जा रही थी, नहीं देने पर दहसत फैलने के लिए एक नहीं बल्कि दो - दो बम विस्फोट अपराधियों ने किया.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
police

मौके पर पहुंची पुलिस ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

राज्य में अपराधिक घटनाएं इस कदर बढ़ गई है कि सरेआम घटना को अंजाम दिया जाता है और पुलिस प्रशासन बस देखते रह जाती है. ताजा मामला भागलपुर से है. जहां रंगदारी ना देने पर बम विस्फोट किया गया है. लगातार दुकानदारों से रंगदारी मांगी जा रही थी, नहीं देने पर दहसत फैलने के लिए एक नहीं बल्कि दो - दो बम विस्फोट अपराधियों ने किया. जिससे पूरा इलाका दहल उठा. घटना कल रात लगभग 9 बजे की बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

Advertisment

दो बम विस्फोट किया गया

घटना बबरगंज थाना क्षेत्र के कमल नगर कॉलोनी और सरयू देवी मोहनलाल की है. सबसे पहले गर्ल्स हाई स्कूल के गेट के पास बम विस्फोट किया गया. जिसके बाद कमल नगर कॉलोनी की गली में दूसरा बम विस्फोट किया गया. हैरानी की बात तो ये है कि केवल एक अपराधी पैदल ही बम लेकर आया और विस्फोट करता गया. किसी की भी हिम्मत नहीं हुई के उसे रोक सके. 

यह भी पढ़ें : Bihar Weather: कहीं नदी में बह रहे हैं घर, तो कहीं पानी के लिए तरस रहें किसान

केवल एक अपराधी ने किया बम विस्फोट

बम विस्फोट के बाद आनन-फानन में सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दी. मामले को लेकर दुकानदारों ने बताया कि कई दिनों से उनसे रंगदारी की मांग की जा रही थी. फिर अचानक कल रात एक अपराधी आया और सभी को दुकान बंद करने के लिए कह रहा था. इसके साथ ही वो गाली गलौज भी सबके साथ कर रहा था. फिर दहसत फैलाने के लिए उसने दो बम विस्फोट कर दिए. 

अपराधी की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी

मामले की सूचना मिलन के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बम के अवशेषों को इकट्ठा कर अपने साथ जांच के लिए ले गई. पुलिस ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लोगों का कहना है कि अपराधी का नाम सूरज है, लेकिन लोगों में उसका इतना भय है कि कोई भी कुछ बोलने से डर रहा है.  

HIGHLIGHTS

  •  दुकानदारों से मांगी जा रही थी रंगदारी 
  • दो बम विस्फोट किया गया
  • केवल एक अपराधी ने किया बम विस्फोट
  • अपराधी की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bhagalpur News bihar police Bhagalpur Crime News Bhagalpur Police Bihar News
      
Advertisment