नवादा-जमुई पथ पर दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. जबकि दो युवक घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी युवक बाइक से बाघी बरडीहा दंगल प्रतियोगिता देखने गए थे. दंगल प्रतियोगिता देखकर सभी अपने घर को लौट रहे थे. इस दौरान भगवानपुर गांव के पास युवक बस की चपेट में आ गए, जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. घटना से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया और कई वाहनों में तोड़फोड़ किए. उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया.
यह भी पढ़ें: बूढ़ा पहाड़ पर भी चल रही थी नक्सलियों की बड़ी प्लानिंग, पुलिस ने ऐसे लगाई रोक
मृतकों की पहचान शिवालक यादव के 18 वर्षीय पुत्र फंटूस कुमार और काली यादव के 15 वर्षीय नाती छोटू कुमार के रूप में हुई है. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. श्रीराम पासवान के 18 वर्षीय पुत्र जिसु कुमार को गंभीर स्थिति में नवादा ले जाया गया है, जबकि कारू यादव के 15 वर्षीय पुत्र नीरो यादव का अभी पता नहीं चला है. घटनास्थल पर लोगों ने बताया कि उसका एक बार फोन आया. बात करते-करते वह बेहोश हो गए. जैसे ही घटना की जानकारी मिली लोग घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क को जाम कर दिया.
लोग नवादा जमुई पथ पर चलने वाली एक बस को घटना का कारण बता रहे थे, जिससे हादसा हुआ है. गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर खड़े कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले. घटना की जानकारी मिलते ही पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार, पकरीबरावां थानाध्यक्ष शिशुपाल, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि पंकज सिंह, मुकेश कुमार पहुंचे. प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा नियमानुकूल सभी सरकारी लाभ दिए जाने का आश्वासन दिया जा रहा है, पर गुस्साए लोग मानने को तैयार नहीं हे रहे थे. बाद में लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया गया.
HIGHLIGHTS
.नवादा-जमुई पथ पर दर्दनाक हादसा
.दो युवकों की मौत
.दो युवक घायल
Source : News State Bihar Jharkhand