Bihar Crime News: बिहार के नालंदा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड को जमीन विवाद के चलते अंजाम दिया गया है. पूरा मामला शेखपुरा जिले के पहाड़िया गांव का है. मृतक की पहचान नूरसराय के केवई बीघा निवासी इंद्रजीत रविदास के रूप में हुई है. आरोप है कि महिला ने अपने परिवार के साथ मिलकर पति इंद्रजीत की हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Bihar Jobs 2025: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, होने जा रही 37 हजार पदों पर भर्ती, जल्द नोटिफिकेशन होगा जारी
ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच एक दिन नाराज होकर पत्नी गुस्से में अपने मायके चली गई. विवाद के बाद इंद्रजीत अपनी पत्नी को मनाने के लिए अगले दिन ससुराल पहुंचा. इसी दौरान मृतक के ससुराल पक्ष के लोगों उसकी गला दबाकर जान ले ली. परिजनों का आरोप है कि युवक के मर्डर में उसकी पत्नी की ही मुख्य भूमिका थी.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: क्या अप्रैल में ही बिछ जाएगी नवंबर में होने वाली चुनावों की बिसात? राहुल, मोदी के साथ लालू भी दिखाने वाले हैं ताकत
वारदात के बाद आरोपी फरार
अधिकारी के अनुसार इस वारदात को अंजाम देकर ससुराल पक्ष के लोग फरार बताए जा रहे हैं. मृतक के परिजनों ने नूरसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें पत्नी, सास, ससुर और मृतक के साले को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी है. इसके साथ ही जांच भी कर रही है ताकि इस मर्डर से जुड़े उचित तथ्य सामने आ सके और आगे की कार्रवाई की जा सके.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: सीएम नीतीश ने अमित शाह के सामने स्वीकारी भूल, कहा- दो बार हो गया, अब इधर-उधर नहीं होगा