Amit Shah Bihar Visit: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने रविवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान शाह ने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.
सीएम नीतीश ने स्वीकार की भूल
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पूर्व की राजनीतिक भूलों को स्वीकारते हुए कहा, 'दो बार गलती हो गई... अब इधर-उधर नहीं होगा.' उनके इस बयान को राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग नजरिए से देखा जा रहा है. इससे पहले भी वह सार्वजनिक मंच पर इस तरह की बात दोहरा चुके हैं.
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बिहार की पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में पहले अपराध का बोलबाला था, लेकिन उनकी सरकार ने इसे खत्म कर दिया. उन्होंने दावा किया कि अब बिहार में लोग देर रात भी बिना किसी डर के सड़कों पर घूम सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Amit Shah Bihar Visit: पटना में लालू पर गरजे अमित शाह, 823 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
सीएम ने विकास कार्यों पर दिया जोर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में कहा कि जब से उनकी सरकार सत्ता में आई है, तब से प्रदेश की स्थिति में व्यापक सुधार हुआ है. उन्होंने कहा, 'हम 24 नवंबर 2005 को सत्ता में आए थे, तब प्रदेश की स्थिति बहुत दयनीय थी. शाम होते ही लोग घरों से बाहर निकलने में डरते थे. पूर्व की सरकारों ने बिहार को अराजकता के हवाले कर दिया था. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बदहाल थी. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं.'
यह भी पढ़ें: Bihar News: कोसी-मेची लिंक परियोजना उत्तर बिहार के लिए बड़ी सौगात, परियोजना को मंजूरी का लंबे समय से था इंतजार
नीतीश कुमार ने कोसी क्षेत्र समेत अन्य विकास परियोजनाओं की सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया है और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब कोई गलती नहीं होगी और प्रदेश के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी.