नैना खातून और बजरंगी ने तोड़ी धर्म की दीवार, शिव मंदिर में कर ली ऐसे शादी

कैमूर जिले के व्यवहार न्यायालय भभुआ में दो धर्मों के प्रेमी युगल ने हिंदू रीति रिवाज से शिव मंदिर में शादी रचा ली है.दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. दोनों के परिवार वाले दो धर्मों के कारण नहीं मान रहे थे.

कैमूर जिले के व्यवहार न्यायालय भभुआ में दो धर्मों के प्रेमी युगल ने हिंदू रीति रिवाज से शिव मंदिर में शादी रचा ली है.दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. दोनों के परिवार वाले दो धर्मों के कारण नहीं मान रहे थे.

author-image
Rashmi Rani
New Update
shadi

तोड़ी धर्म की दीवार( Photo Credit : फाइल फोटो )

कैमूर जिले के व्यवहार न्यायालय भभुआ में दो धर्मों के प्रेमी युगल ने हिंदू रीति रिवाज से शिव मंदिर में शादी रचा ली है. लड़की मुस्लिम धर्म की मोहनिया थाना क्षेत्र की नैना खातून है और लड़का हिंदू धर्म का चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा गांव के बजरंगी प्रसाद गौंड बताया जा रहा. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. दोनों के परिवार वाले दो धर्मों के कारण नहीं मान रहे थे. फिर दोनों ने व्यवहार न्यायालय भभुआ में कोर्ट मैरिज कर लिया और फिर कोर्ट परिसर के शिव मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. जिसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है. दोनों ने साबित कर दिया कि प्यार में मजहब दीवार नहीं बनता है.

Advertisment

दोनों ने कोर्ट में कर ली शादी

दरअसल कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा गांव का बजरंगी गौंड और मोहनिया थाना क्षेत्र की नैना खातून एक दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों ने अपने घरों में कई बार एक दूसरे से शादी करने की बात बताई, लेकिन कोई राजी नहीं हुआ. क्योंकि दोनों अलग-अलग धर्म के थे. जिससे परिवार वाले राजी नहीं हो रहे थे. अंत में दोनों ने व्यवहार न्यायालय भभुआ का रुख किया और वहां अपने बालिक होने का कोर्ट में सबूत देते हुए कोर्ट मैरिज किया. फिर कोर्ट परिसर में स्थित शिव मंदिर में ही दोनों ने सात फेरे लेकर हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. इस दौरान दोनों के परिजन और व्यवहार न्यायालय के वकील साक्षी बने.

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: बीजेपी नेता की हत्या, घर में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली

ये शादी नहीं 2 पंथो का है मिलन

अधिवक्ता संजय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया लड़का और लड़की दोनों बालिक हैं. दो धर्मों के बीच शादी नहीं बल्कि 2 पंथो का मिलन है. यह घर वापसी है उन्होंने समाज में प्रेम का भाव दिखाया है और आगे बढ़ कर एकता का संदेश दिया है. हम चाहते हैं कि सरकार भी इस पर ध्यान दें और ऐसे लोगों को सरकार और समाज गांव सभी को आगे बढ़कर सपोर्ट करना चाहिए जिससे कि समाज में एकता अखंडता बना रहे.

रिपोर्ट - रंजन त्रिगुण 

HIGHLIGHTS

  • हिंदू रीति रिवाज से शिव मंदिर में रचा ली शादी 
  • दोनों के परिवार वाले दो धर्मों के कारण नहीं मान रहे थे
  • दोनों ने कोर्ट में कर ली शादी
  • ये शादी नहीं 2 पंथो का है मिलन

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Kaimur News Kaimur police kaimur crime news
      
Advertisment