'ज्योति' ने फिर की बेवफाई, दरोगा बनकर कर दी दगाबाजी

एक बार फिर से बिहार के गोपालगंज में पत्नी की बेवफाई की कहानी चर्चा में है. ये कोई फिल्मी कहानी नहीं है. ये मोहब्बत को तार-तार करने वाली कहानी है.

एक बार फिर से बिहार के गोपालगंज में पत्नी की बेवफाई की कहानी चर्चा में है. ये कोई फिल्मी कहानी नहीं है. ये मोहब्बत को तार-तार करने वाली कहानी है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
love story

'ज्योति' ने फिर की बेवफाई( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

एक बार फिर से बिहार के गोपालगंज में पत्नी की बेवफाई की कहानी चर्चा में है. ये कोई फिल्मी कहानी नहीं है. ये मोहब्बत को तार-तार करने वाली कहानी है. जहां पत्नी की बेवफाई ने पति को कर्ज के साथ ही बदनामी के दलदल में धकेल दिया है. प्यार और लव मैरिज से शुरू हुई कहानी फरेब पर जाकर खत्म होती नजर आ रही है. साथ ही ये भी दिखाएंगे की कैसे मुजफ्फरपुर में यूपी की ज्योति मौर्य की तरह की पत्नी की बेवफाई ने पति को अंदर से तोड़ दिया. दरअसल, मुजफ्फरपुर की ज्योति है ने यूपी की ज्योति मौर्य वाली कहानी को ही दोहराया है. जहां पति ने पत्नी को काबिल बनाने के लिए अपना सब कुछ गिरवी रख दिया, लेकिन पत्नी ने पत्नि की इज्जत को भरे बाजार तार-तार कर दिया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- पति के सामने ही किया महिला से गैंगरेप, तीन युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

प्यार में फिर मिला धोखा

बता दें कि दोनों की प्रेम कहानी 14 वर्ष पहले शुरू हुई थी, लेकिन पत्नी को मिली सफलता ने इस रिश्ते को तोड़ दिया. पति ने दिन रात मेहनत करके, अपनी जमीन बेचकर यहां तक की कर्ज लेकर अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया. दरोगा भर्ती की तैयारी कराई. पति का आरोप है कि उसने परीक्षा में सैंटर को मैनेज करने के लिए 10 लाख रुपए भी दिए. साथ ही पत्नी के प्रेमी को भी 10 लाख रुपए दिए. पत्नी और उसका प्रेमी दोनों एक साथ कोचिंग करते थे और दोनों ही एक साथ दरोगा भी बन गए, लेकिन नौकरी की सफलता के नशे ने ज्योति को बेवफाई के लिए मजबूर कर दिया. अब उसे अपने पति प्रिय रंजन के साथ रहने में शर्म आने लगी क्योंकि पत्नी का अपने प्रेमी के साथ प्रेम परवान चढ़ रहा था.

'ज्योति' ने फिर की बेवफाई

वहीं, ज्योति को मनाने के लिए प्रिय रंजन ने हर हथकंडा अपनाया, लेकिन ज्योति ने जो ठान लिया था वो ठान ही लिया था. इस धोखे के बाद से पति हर तरफ मदद की गुहार लगा रहा है, लेकिन उसकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है. ज्योति की बेवफाई की कहानी उसका 10 साल का बेटा भी सुना रहा है और वो भी उस पल का गवाह है जब ज्योति ने प्रिय रंजन को धोखा दिया था. हालांकि प्रिय रंजन की मोहब्बत और ज्योति की बेवफाई की चर्चा हर तरफ है. 

HIGHLIGHTS

  • प्यार में फिर मिला धोखा
  • दारोगा बनकर कर दी दगाबाजी
  • 'ज्योति' ने फिर की बेवफाई

Source : News State Bihar Jharkhand

muzaffarpur-news bihar latest news bihar local news Muzaffarpur Jyoti Jyoti Maurya love and dhoka
Advertisment