Bihar News: पति के दिलाए फोन से पत्नी प्रेमी से करती थी बात, लवर संग जेवर लेकर हो गई फरार

Bihar: वैलेंटाइन वीक पर पति के होश उस वक्त उड़ गए जब उसकी पत्नी अपने प्रेमी संग फरार हो गई. इससे भी हैरानी की बात तो ये है कि वह अपने साथ गहने भी लेकर भाग निकली.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bihar bride absconding with lover

Bihar bride absconding with lover(सांकेतिक तस्वीर) Photograph: (social)

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां वैलेंटाइन वीक में एक महिला अपने पति को छोड़ प्रेमी साथ फरार हो जाती है. साथ ही अपने साथ गहने और नकदी भी समेट ले जाती है. रिपोर्ट की मानें तो पति परदेस में काम करता है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला साहेबगंज थाना क्षेत्र के रामपुर असली गांव का है. यहां के रहने वाले युवक 24 अप्रैल 2024 को शादी के बंधन में बंधा था. फिर कुछ ही महीनों बाद पत्नी के कहने पर युवक कमाने के लिए परदेस चला गया. इसी बीच उसकी पत्नी ने एंड्रॉयड मोबाइल खरीद लिया. मोबाइल खरीदते ही महिला अपने पति से कम और प्रेमी के साथ बात करने लगी.

ये है पूरा मामला 

ये पूरा मामला 10 फरवरी की रात का है. इस दिन महिला ने पहले अपने सास-ससुर को खाना खिलाकर सुला दिया. इसके बाद घर में रखे गहने और नकदी समेटी और प्रेमी के साथ बाइक से फरार हो गई. हालांकि, सास-ससुर को रात में बाइक की आवाज सुनाई दी थी, लेकिन वह कुछ समझ नहीं पाए. जब सुबह बहू घर में नहीं मिली, तो उन्होंने बेटे को कॉल कर इसके बारे में बताया. इसके बाद थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई.

पहले से ही चल रहा था अफेयर

पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक महिला के पति को पता था कि उसकी पत्नी का अफेयर शादी से पहले से ही चल रहा था. इस बारे में दोनों के बीच विवाद भी हो चुका है. पति ने अपनी पहली सैलरी से पत्नी को फोन खरीदकर दिया था. तहरीर के अनुसार बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता है. सैलरी भी उसी के खाते में भेजता था, लेकिन 10 फरवरी को वह अपने प्रेमी से साथ भाग निकली. पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने उसके साथ विश्वासघात किया है. अब वह वापस आई तो साथ नहीं रखेंगे. उसके खाते में 32 हजार रुपये जमा थे और वह सोने-चांदी के गहने भी सहित लेकर भाग गई.

पूछताछ में सामने आई ये बात

इधर, मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि घटना वाले दिन 10 फरवरी की रात गांव में दो बाइकों पर चार-पांच लोगों को देखा था, लेकिन यह अंदाजा नहीं था कि लड़की को भगा ले जाएगा. यह घटना रात 10 बजे के बाद की बताई जा रही है. बहरहाल, ससुर ने जो शिकायत थाने में दी है पुलिस ने उस आधार पर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: UP News: पाकिस्तान में पकड़ा गया AQIS का संदिग्ध सदस्य, संभल के दीपा सराय दंगों से जुड़े हैं तार

Bihar Crime News muzaffarpur-news state news bihar crime news in hindi state News in Hindi Bihar News Muzaffarpur News in Hindi
      
Advertisment