Bihar News: मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात शराब तस्कर हुआ गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर जिले के कुख्यात शराब तस्कर सुनील कुमार राय को उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके से एक लाख रुपए की नगद मादक पदार्थ, मोबाइल फोन और बाइक भी जब्त की है.

मुजफ्फरपुर जिले के कुख्यात शराब तस्कर सुनील कुमार राय को उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके से एक लाख रुपए की नगद मादक पदार्थ, मोबाइल फोन और बाइक भी जब्त की है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
muzfarpur

गिरफ्तार शराब तस्कर( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन इसके बाद भी धड़ल्ले से इसकी खरीद और बिक्री होती है. हालांकि प्रशासन अपनी ओर से कार्रवाई कर रही है और इसी कर्म में मुजफ्फरपुर जिले के कुख्यात शराब तस्कर सुनील कुमार राय को उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके से एक लाख रुपए की नगद मादक पदार्थ, मोबाइल फोन और बाइक भी जब्त की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने ये कार्रवाई की है. 

टास्क फोर्स ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

Advertisment

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर जिले के कुख्यात शराब माफिया सुनील राय को उसके एक सहयोगी रौसन कुमार राय को कांटी पुलिस, DIU और स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर कांटी थाना क्षेत्र से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके पास से एक लाख रुपए नगदी सहित एक बाइक, दो मोबाइल फोन और मादक पदार्थ चरस को जब्त किया है. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि उक्त शराब माफिया एक शादी समारोह में जा रहा था. जिसकी जानकारी विशेष टीम को मिल गई और मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : Baba Bageshwar: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए ड्राइवर बने मनोज तिवारी, बाबा के विरोधियों को दिया जवाब

शराब गिरोह के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस 

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि शराब के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस टीम को शराब के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक कुख्यात शराब कारोबारी सुनील राय की तलाश में थी. जो की कांटी थाना क्षेत्र का रहने वाले है, जिसे जाल बिछाकर DIU और STF की टीम ने कांटी थाना क्षेत्र में पकड़ा है. डीएसपी ने बताया कि शराब गिरोह के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है और उनके खिलाफ अभियान चलाई जा रही है.  

HIGHLIGHTS

  • कुख्यात शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार
  • पुलिस की विशेष टीम ने की है ये कार्रवाई 
  • शराब गिरोह के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है पुलिस

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News muzaffarpur-news bihar police Muzaffarpur Police muzaffarpur crime news
Advertisment