Baba Bageshwar: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए ड्राइवर बने मनोज तिवारी, बाबा के विरोधियों को दिया जवाब

पनाश जाते वक्त ये नजारा देखा गया. जहां बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता मनोज तिवारी बाबा के ड्राइवर बन गए थे. जिसे देख सभी हैरान हो गए खुद बाबा की गाड़ी को ड्राइव करते हुए मनोज तिवारी ने बाबा को होटल पहुंचाया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
manoj

Manoj Tiwari( Photo Credit : फाइल फोटो )

बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना आ चुके हैं. उनके स्वागत के लिए कई बड़े नेता पहले से खड़े थे. पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनका खुद स्वगत किया है. वहीं, इसी बीच एक और तस्वीर लोगों का ध्यान खिंच रही है. पटना एयरपोर्ट से होटल पनाश जाते वक्त ये नजारा देखा गया. जहां बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता मनोज तिवारी बाबा के ड्राइवर बन गए थे. जिसे देख सभी हैरान हो गए खुद बाबा की गाड़ी को ड्राइव करते हुए मनोज तिवारी ने बाबा को होटल पहुंचाया है. 

Advertisment

बीजेपी सांसद बने ड्राइवर

जब बीजेपी सांसद से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेर लिए ये बड़े ही सौभाग्य की बात है कि मुझे बाबा का ड्राइवर बनने का मौका मिला है. हमारी सभ्यता भी यही कहती है कि साधु संत की सेवा करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि बाबा ने खुद ही मुझे कहा कि मैं गाड़ी चलाओ तो मैं उनका ड्राइवर बन गया. उनके आदेश का पालन करना तो मेर लिए सौभाग्य की बात है. 

बाबा का दिल से करें स्वागत 

वहीं, दूसरी तरफ मंत्री तेज प्रताप यादव और आरजेडी नेताओं की तरफ से लगातार किये जा रहे विरोध पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि भगवान का विरोध कौन कर सकता है. हमारी संस्कृति ये नहीं कहती है कि हम भगवान और साधु संतों का विरोध करें. उन्होंने बिहार के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कथा का श्रवण करें और बाबा का दिल से स्वागत करें. 

यह भी पढ़ें : Bihar News: मनचलों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने चलाई कई राउंड गोलियां

तेज प्रताप यादव को आमंत्रित करेंगे मनोज तिवारी 

तेज प्रताप यादव को लेकर उन्होंने कहा कि मैं उन्हें फोन करूंगा और खुद उन्हें  बागेश्वर कथा श्रवण के लिए आमंत्रित करूंगा. उनको समझना होगा कि बाबा का विरोध करना सही नहीं है. बाबा कभी कोई गलत बात नहीं कहते हैं. मैं चाहता हूं कि वो नौबतपुर आए और बाबा की बातों को सुनें. जिसके बाद उनकी सारी शिकायत बाबा को लेकर खत्म हो जाएगी. 

HIGHLIGHTS

  • मनोज तिवारी बाबा के बन गए थे ड्राइवर
  • मनोज तिवारी ने बाबा को होटल पहुंचाया है
  • मेर लिए सौभाग्य की है बात -  मनोज तिवारी
  • तेज प्रताप यादव को आमंत्रित करेंगे मनोज तिवारी 

Source : News State Bihar Jharkhand

Latest Bihar News Baba Bageshwar Minister Surendra Ram Dhirendra Shastri Bihar News
      
Advertisment