logo-image

बिहार में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की बुलडोजर कार्रवाई, सामान जब्त कर लगाया जुर्माना

मुजफ्फरपुर जिले में जाम का कारण बन रहे अतिक्रमण के खिलाफ रविवार को नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें स्टेशन रोड, गोला रोड, दुर्गा स्थान रोड, केदारनाथ रोड, कल्याणी चौक और मोतीझील रोड में दर्जनों अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया.

Updated on: 16 Oct 2023, 04:00 PM

highlights

  • बिहार में चला नगर निगम का बुलडोजर
  • अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
  • सामान जब्त कर लगाया जुर्माना

 

 

 

Muzaffarpur:

बिहार के मुजफ्फरपुर से लोगों के लिए एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां मुजफ्फरपुर जिले में जाम का कारण बन रहे अतिक्रमण के खिलाफ रविवार को नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें स्टेशन रोड, गोला रोड, दुर्गा स्थान रोड, केदारनाथ रोड, कल्याणी चौक और मोतीझील रोड में दर्जनों अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया. बता दें कि सड़क पर सजी स्थायी दुकानों के सामान और विज्ञापन बोर्ड को जब्त कर लिया गया और एक दर्जन दुकानदारों से तीस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं बता दें कि इस अभियान का नेतृत्व ट्रैफिक डीएसपी नीलाभ कृष्ण, ट्रैफिक इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार और नगर निगम के अतिक्रमण अभियान प्रभारी विजय कुमार ने किया.

यह भी पढ़ें: Durga Puja 2023: इस बार नवरात्र में मौसम देगा साथ, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत; जानें 9 दिनों का मौसम अपडेट

अवैध पार्किंग करने वाले लोगों/ दुकानदारों को कड़ी चेतावनी

आपको बता दें कि अवैध पार्किंग को लेकर बार-बार हटाए जाने के बावजूद स्टेशन रोड पर अवैध दुकानें लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ रविवार को निगम की टीम ने कड़ी कार्रवाई की और उनका सामान जब्त कर लिया. वहीं मोतीझील में सड़क पर अवैध पार्किंग करने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गयी. कई दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया और कई दुकानों का सामान जब्त कर लिया गया. साथ ही सरैयागंज और कल्याणी चौक पर सब्जी की दुकानें सजाने वालों को सख्ती से हटाया गया. सिकंदरपुर व केदारनाथ रोड में एक दर्जन से अधिक दुकानें तोड़ दी गयीं. वहीं मोतीझील पुल के नीचे पार्किंग स्थल को अतिक्रमणकारियों से पूरी तरह मुक्त कराया गया.

अतिक्रमण के कारण यातायात में हो रही परेशानी

बिहार में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि, ''अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है, जब तक चौराहों से अवैध दुकानें नहीं हटेंगी, परेशानी होती रहेगी. इसलिए निगम के सहयोग से अवैध दुकानें हटायी जायेंगी. अभियान में संबंधित थाने की पुलिस ने भी सहयोग किया.''

बिना मजिस्ट्रेट चल रहा निगम का भारी अतिक्रमण अभियान

आपको बता दें कि नगर निगम बिना मजिस्ट्रेट के ही लगातार एक महीने से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है. वहीं पूर्व नगर आयुक्त के निर्देश पर जिलाधिकारी ने नगर निगम के सिटी मैनेजर को मजिस्ट्रेट की शक्ति दे दी थी, ताकि निगम को अभियान चलाने के लिए बार-बार जिला प्रशासन से मजिस्ट्रेट की मांग नहीं करनी पड़े. बता दें कि पूर्व सिटी मैनेजर अभियान के दौरान हमेशा मौजूद रहते थे, वर्तमान सिटी मैनेजर एक दिन भी अभियान में शामिल नहीं होते हैं. साथ ही अभियान के दौरान निगम के छापेमारी दल को कई बार अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. ऐसे में बिना मजिस्ट्रेट के पुलिस बल कुछ नहीं कर सकता. 

शहरवासी यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में करें सहयोग 

इसके साथ ही आपको बता दें कि ट्रैफिक डीएसपी नीलाभ कृष्ण ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए शहरवासियों से सहयोग की अपील की है. इसको लेकर उन्होंने कहा है कि, ''शहरवासी यातायात नियमों का पालन करें और चौराहों पर रेड सिग्नल के दौरान नियमों का उल्लंघन न करें. अगर वे अपनी तरफ रहेंगे तो जाम की स्थिति नहीं बनेगी.''

इसको लेकर उन्होंने आगे कहा है कि, ''अगर लोग सहयोग नहीं करेंगे तो उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ेगा. चौराहों पर ऑटो रोककर सवारियां चढ़ाने-उतारने वालों पर भी कार्रवाई होगी. फिलहाल स्मार्ट सिटी के डिस्प्ले बोर्ड के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उन्हें वन वे और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने के लिए कहा जा रहा है.''