Bihar: मुजफ्फरपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में भीषण आग, आसपास के इलाके की काटी गई बिजली

Muzaffapur Fire Brokeout: सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके की बिजली सप्लाई तुरंत काट दी गई

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Muzaffapur Fire Brokeout: सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके की बिजली सप्लाई तुरंत काट दी गई

Muzaffarpurt Fire News: मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आई है. शहर के मुख्य बाजार स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी दुकान जलकर खाक हो गई. आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

Advertisment

सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके की बिजली सप्लाई तुरंत काट दी गई, ताकि आग फैलने से रोकी जा सके.

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. देर रात दुकान बंद होने के कुछ देर बाद धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.

फायर ब्रिगेड की टीमों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया है, हालांकि अभी भी ठंडा करने का काम जारी है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आग लगने के सही कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.

Muzaffarpur News in Hindi muzaffarpur-news
Advertisment