राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित मशहूर संगीतकर की संदिग्ध अवस्था में मौत, बाथरूम में मिला शव

राष्ट्रपति से बिहार की लोक गायिकी के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लोकगायक व संगीतकार ब्रजकिशोर दुबे की पटना में संदिग्ध मौत हो गई है.

राष्ट्रपति से बिहार की लोक गायिकी के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लोकगायक व संगीतकार ब्रजकिशोर दुबे की पटना में संदिग्ध मौत हो गई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
Brij Kishore Dubey

मशहूर संगीतकर की संदिग्ध अवस्था में मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

राष्ट्रपति से बिहार की लोक गायिकी के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लोकगायक व संगीतकार ब्रजकिशोर दुबे की पटना में संदिग्ध मौत हो गई है. इनकी लाश पाटलिपुत्रा थाना के तहत अजंता कॉलोनी के एक फ्लैट के बाथरूम में मिली है. जिस बंद फ्लैट में ब्रजकिशोर दुबे की लक्ष मिली है, वो उनके दोस्त की थी. दो दिन पहले ही उन्होंने अपने इस दोस्त से फ्लैट की चाबी ली थी. यह कहते हुए कि उन्हें थोड़ी शांति में कुछ लिखना है, लेकिन जब उन्होंने अगले दिन फोन नहीं उठाया तो उनके मित्र और बेटे उन्हें खोजते हुए इस फ्लैट पर पहुंचे. फ्लैट अंदर से बंद था, सभी के सामने ही दरवाजा तोड़ा गया और फिर अंदर बाथरूम में ब्रजकिशोर दूबे की लाश औंधे मुंह एक बाल्टी में गिरी पड़ी थी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- मधुबनी में शराब तस्करी पर बड़ा खुलासा, ट्रेन के जरिए हो रही है तस्करी

बता दें कि जब बाथरूम में देखा गया तो उनके दोनों पैर बंधे हुए थे. मौके पर पहुंचे पाटलिपुत्र थाने के इंस्पेक्टर एस के शाही ने बताया कि प्रथम दृश्यता में यह मामला आत्महत्या का लगता है क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था, कोई लूटपाट भी नहीं हुई है, लेकिन दूसरी तरफ मौके पर पहुंचे ब्रजकिशोर दुबे के दामाद का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या का मामला लगता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से दोनों पैर बंधे हुए है और सर बाल्टी में गिरा है, जबकि दोनों हाथ बगल में रखे टब में था, लेकिन टब में पानी ऊपर तक भरा हुआ था. परिजन घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. ब्रजकिशोर दुबे बिहार के चर्चित लोक कलाकार और गीतकार थे.

HIGHLIGHTS

. लोकगायक व संगीतकार ब्रजकिशोर दुबे की पटना में संदिग्ध मौत

. परिजन घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime news Bihar crime Latest Hindi news Brij Kishore Dubey murder Braj kishore Dubey Musician murdered Patna
      
Advertisment