/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/09/mukhiya-hatya-49.jpg)
गोपालगंज में दिनदहाड़े मुखिया की हत्या( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार में सुशासन की सरकार है और अपराधियों की बहार है. अपराधी क्या आम और क्या खास, किसी को नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला गोपालगंज जिला के थावे प्रखंड पंचायत राज से सामने आया है, जहां पर पंचायत के मुखिया मोहम्मद कुरैश को दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गया है. गोपालगंज में मुखिया की हत्या के बाद नाराज ग्रामीणों व मुखिया संघ ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मुखिया कुरेश अपने घर से अपने ईट भट्ठे पर जा रहे थे. इसी दौरान हथियारबंद अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़ें- पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, एक साथ चार लोगों को मारी गोली
दिनदहाड़े मुखिया की हत्या
गोली उनके सर में लगने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल पहुंचे नाराज ग्रामीणों व मुखिया संघ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांग मानने तक पोस्टमार्टम करने से रोक दिया. इस घटना के बाद से सदर अस्पताल पहुंचे गोपालगंज एमएलसी राजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू बाबू ने बताया कि मुखिया की हत्या बहुत ही निंदनीय है.
जनप्रतिनिधियों की हत्या होना चिंता का विषय
इस तरह से जनप्रतिनिधियों की हत्या हो जाना बहुत ही चिंता का विषय है और यह अपूरणीय क्षति है, जिसको पूरा नहीं किया जा सकता है. गोपालगंज डीएसपी हेडक्वार्टर ज्योति कुमारी ने बताया कि मुखिया की हत्या तो हुई है, हत्या कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर की टीम बनाई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.
HIGHLIGHTS
- बिहार में अपराधी बेखौफ
- गोपालगंज में मुखिया की हत्या
- जनप्रतिनिधियों की हत्या चिंता का विषय
Source : News State Bihar Jharkhand