/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/04/nagar-nikay-chunav-28.jpg)
9 जून को होंगे मतदान( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)
बिहार में नगर निकाय चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है. सूबे की राजधानी पटना के मनेर नगर परिषद समेत राज्य के 31 नगर पालिका क्षेत्रों में 9 जून को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो जाएंगे. मतदान शाम 5 बजे तक होंगे. मतों की गिनती 11 जून को की जाएगी. वहीं, प्रत्याशी 09 मई से 17 मई तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. चुनाव की तिथियों का ऐलान होने के साथ ही चुनावी क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
ये भी पढ़ें-News State Explainer: जातीय जनगणना पर पटना HC की टिप्पणी, निजता के अधिकार का हनन, नीतीश सरकार के पास जनगणना का अधिकार नहीं!
बता दें कि 21 जिले के कुल 31 नगरपालिका में चुनाव होने हैं. इनमें नगर निगम के 2, नगर परिषद के 18 और नगर पंचायत के 11 नगरपालिका क्षेत्रों में चुनाव होंगे. लगभग एक महीने बाद यानि 9 जून को मतदान होंगे और मतों की गणना 11 जून को मतदान केंद्रों पर की जाएगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक, 18 मई से 20 मई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. 24 मई को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटित किया जाएगा. भारी सुरक्षा के बीच 09 जून को मतदान कराए जाएंगे और 11 जून को वोटों की गिनती की जाएगी.
जिन नगरपालिकाओं में चुनाव होने है वे इस प्रकार हैं:
ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना: सुशील मोदी बोले-'हाई कोर्ट में पिटी नीतीश सरकार की भद'
-बिहार में 31 नगरपालिका के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी
-24 नवगठित एवं 7 नगरपालिका जिनका कार्यकाल जून 2023 में समाप्त हो रहा है इस पर मतदान कराने का निर्णय
-9 मई से 17 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे
-21 मई से 23 मई तक नाम वापस लिए जा सकते हैं
-24 मई को प्रत्याशियों की सूची जारी होगी
-9 जून को मतदान होगा
-11 जून को मतगणना होगा
HIGHLIGHTS
- 9 मई से 17 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे
- 21 मई से 23 मई तक नाम वापस लिए जा सकते हैं
- 24 मई को प्रत्याशियों की सूची जारी होगी
- 9 जून को मतदान होगा
- 11 जून को मतगणना होगा
Source : News State Bihar Jharkhand