/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/09/park-75.jpg)
कचरे से बना पार्क( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
गया रेलवे स्टेशन के समीप नगर निगम स्टोर का नाम सुनते हीं जेहन में यह ख्याल आता है कि निगम स्टोर में गंदगी का अंबार लगा होगा, कचरा ढोने वाले वाहन और बदबू की कल्पना करते है, लेकिन यहां आने के बाद आपको कुछ और ही नजर आएगा जिसकी आपने उम्मीद भी नहीं की होगी. यहां का कचरा पार्क लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. स्टोर के अंदर बोर्ड पर आपको लिखा दिखेगा कि 'कचरा पार्क आपका स्वागत करता है'. लोग दूर दूर से इसे देखने आ रहे हैं.
कचरा पार्क को बनाया गया है आकर्षक
यहां से पूरे गया शहर में सफाई करने और कूड़ा – कचरा हटाने तथा ढोने के लिए वाहन रवाना होती है. शहर के कूड़ा कचरे पर फेंके सामान को यहां लाकर एक आकर्षक कचरा पार्क बनाया गया है. पार्क देखकर हर कोई सोचने को मजबूर है कि क्या खराब होने के बाद फेंके गए कचरे से इतना बढ़िया आकार दिया जा सकता है. वर्ष 2017 से यह पार्क बनाने का सिलसिला शुरू हुआ था. जिसे प्रतिदिन कुछ ना कुछ नया रूप देने की कोशिश में यहां के स्टोर मैनेजर लगे हैं.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हुआ हमला, बाल - बाल बचे मंत्री
कर्मी यहां दिन में बैठकर फरमाते है आराम
पार्क बनने के पहले यहां गंदगी, मच्छरो का आतंक, बदबू पड़ा रहता था, लेकिन अब निगम स्टोर में खराब पड़े वाहनों के टायरों को खूबसूरत आकार देकर पार्क बनाया गया है. अब यहां निगम कर्मी काम के बाद गर्मी का दिन हो या अन्य दिन बैठकर आराम फरमाते है. बिहार में शायद हीं ऐसा कोई नगर निगम का कचरा पार्क होगा जहां फेंके गए सामान से पार्क बनाया गया हो. वहीं, पार्क में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. पार्क की देखभाल करने के लिए एक माली को भी रखा गया है. जो पौधों और फूलो के कटी डाली को पार्क में लगाकर इसे हरा भरा रखते हैं.
रिपोर्ट - अजित कुमार
HIGHLIGHTS
- कचरे से बनाया गया ऐसा पार्क लोगों को कर रहा आकर्षित
- वर्ष 2017 से पार्क बनाने का सिलसिला हुआ था शुरू
- पार्क में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है
Source : News State Bihar Jharkhand