/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/02/mukesh-sahani-pic-86.jpg)
मुकेश साहनी ने PM मोदी को दी चेतावनी( Photo Credit : फाइल फोटो)
कैमूर जिले के चंद प्रखंड के लेदरी गांव में हेलीकॉप्टर से वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी पहुंचे. इनको सुनने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. मुकेश साहनी ने कहा कि मोदी सरकार आरक्षण दें, नहीं तो इस बार चुनाव में उनकी नैया निषाद समाज डूबा देगी. हमारे पूर्वजों ने जो गलती की थी, उसे हम नहीं दोहराएंगे. हम आधुनिक युग वाले निषाद हैं, अगर आरक्षण नहीं मिला, तो मोदी जी की नैया को बीच मजधार में डुबो देंगे और हम तैर कर बाहर निकल जाएंगे. इसके साथ ही मुकेश साहनी ने सभी के हाथों में गंगाजल देकर वीआईपी पार्टी को मजबूत करने के लिए चुनाव के समय वोट देने का संकल्प दिलवाया.
यह भी पढ़ें- बिहारी बाबू के लिए विदेश से पहुंची गोरी मैम, धूमधाम से रचाई शादी
मुकेश साहनी ने केंद्र सरकार को दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि लालू जी को उनके समाज के लोगों ने समर्थन दिया था, आज उन्होंने अपने पार्टी और समाज को आगे बढ़ाया. मायावती को उनके पार्टी के लोगों ने समर्थन दिया. उन्होंने अपने समाज को आगे बढ़ाया. उसी तरह अगर आप मुझे बहुमत देंगे, तो आरक्षण हर हाल में हम लोग लेकर रहेंगे, हमारी लड़ाई केंद्र सरकार से है. आगे मुकेश साहनी ने कहा कि आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत पूरे बिहार, यूपी, झारखंड में जनसभा किया जा रहा है. निषाद समाज के हजारों लोग यहां पहुंचे थे. सभी ने हाथ में गंगाजल लेकर सौगंध खाया कि वह अपने बच्चों को पढ़ाएंगे, अपना वोट बेचेंगे नहीं और अपने नेता और पार्टी को देकर उन्हें मजबूत बनाने का काम करेंगे.
मोदी जी की नैया निषाद समाज डूबा देगी
यूपी, बिहार और झारखंड में लगभग 48 से 50 लाख निषाद को गंगाजल देकर संकल्प दिलवाया है. हमारा निषाद समाज का वोट निर्णायक होगा. हम जिनके साथ रहेंगे, उनकी जीत होगी नहीं, तो हम उन्हें हराने का काम करेंगे. जब देश एक है, प्रधानमंत्री एक हैं, तो हमारे साथ अन्याय क्यों. हमारी लड़ाई केंद्र सरकार से है. हमारे निषाद समाज का एक भी बेटा कलेक्टर और एसपी नहीं है. हमें आरक्षण मिले कि हमारे भी बच्चे पढ़ लिख कर समाज में बराबरी कर सके. इसी की लड़ाई लड़ी जा रही है.
हमारे पूर्वजों ने भगवान राम जी को पार लगाया था- मुकेश साहनी
हमारे पूर्वजों ने भगवान राम जी को पार लगाया था, जो हमारे नाव पर बैठेगा, वह पार लगेगा. पहले जैसा हम लोग गलती नहीं करेंगे कि हम आपको पार करा दें और बाद में आप हमें धोखा दे दें. आप अगर हमारा आरक्षण लागू करोगे, तो आप नाव पर बैठोगे अन्यथा जबरदस्ती बैठोगे तो बीच मझधार में ले जाकर नाव डुबो देंगे और हम निषाद के पुत्र हैं. हम तो पार कर जाएंगे, आप डूब जाओगे. जबतक आरक्षण नहीं तब तक कोई गठबंधन नहीं होगा. अगर मोदी जी मान जाते हैं. आरक्षण मिल जाता है, तो जो उनका आदेश होगा. वह हम मानने को तैयार रहेंगे. हमें कोई जरूरत नहीं है. चुनाव में सीट डिमांड करना.
HIGHLIGHTS
- मुकेश साहनी ने केंद्र सरकार को दी चेतावनी
- कहा- मोदी जी की नैया निषाद समाज डूबा देगी
- हमारे पूर्वजों ने भगवान राम जी को पार लगाया था
Source : News State Bihar Jharkhand