मोतिहारी: डकैतों के हौसले बुलंद, भेलाही में 50 लाख की डकैती

मोतिहारी से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां फिर से एकबार डकैती की घटना घटित हुई. डकैतों ने जिले के दो जगहों पर भारी डकैती की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें एक जगह डकैतों ने बम बारी भी किया है.

मोतिहारी से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां फिर से एकबार डकैती की घटना घटित हुई. डकैतों ने जिले के दो जगहों पर भारी डकैती की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें एक जगह डकैतों ने बम बारी भी किया है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
chori

डकैतों के हौसले बुलंद( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

मोतिहारी से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां फिर से एकबार डकैती की घटना घटित हुई. डकैतों ने जिले के दो जगहों पर भारी डकैती की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें एक जगह डकैतों ने बम बारी भी किया है. आपको बता दें कि पहली घटना जिले के बॉर्डर इलाके रक्सौल अनुमंडल के भेलाही गांव की है, जहां देर रात्रि भारी संख्या में हथियार से लैस डकैत पहुंचे और गांव के धनंजय गुप्ता के घर में उस वक्त डाका डालना शुरू किया, जब घर के लोग गहरी नींद में सो रहे थे. तभी हथियार से लैस कुछ डकैत गेट तोड़ कर घर के अंदर घुस गए और कुछ बाहर तैनात कर दिए गए.

यह भी पढ़ें- मुंगेर से अतीक अहमद की हत्या का कनेक्शन, सामने आया बड़ा सच

देर रात चोरों ने डाला डाका

Advertisment

इस बीच घर के अंदर घुसे डकैतों ने हथियार के बल पर घर के लोगों को बंधक बना लिया और जमकर लूट पाट मचाया. इस कांड में बताया जा रहा है कि लगभग 50 लाख की संपत्ति व जेवरात लूटी गई है. वहीं, इस मामले में डकैतों ने बमबारी भी किया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, दूसरी घटना जिले के घोडा सहन थाना क्षेत्र के उसी श्रीपुर गांव की है, जहां पिछले दिनों जाप नेता के घर डकैती हुई थी. उसी गांव में फिर एकबार डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. 

पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल

डकैतों ने राजु के घर में देर रात डाका डाला, जिसमें वार्ड सदस्य पिंकी कुमारी जो राजू की पत्नी है, उसे बंधक बना लिया. जिसके बाद घर में रखे लाखों की जेवरात और कैश लूटकर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है लेकिन अभी तक उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी है. कुछ ही दिनों में करीब 5 बार डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है, जो पुलिस प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.

HIGHLIGHTS

  • डकैतों ने दो जगहों पर की डकैती
  • भेलाही-श्रीपुर में डकैती की वारदात
  • डकैतों ने बमबाजी भी की
  • घर के सदस्यों को बंधकर बनाकर की डकैती

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime news Bihar crime Big Breaking News hindi news update Motihari News bihar News bihar Latest news
Advertisment