/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/15/areest-76.jpg)
अपराधी गिरफ्तार ( Photo Credit : फाइल फोटो )
मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां अपराध होने से पहले ही पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रह है कि केसरिया थाना छेत्र के पास ही कुछ अपराधी इकट्ठा हुए थे और किसी बड़ी लूट की घटना का प्लान बना रहे थे और इसे अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिल गई. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर सभी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें : Bihar Boat Sinks: 13 लोग अब भी लापता, देर रात तक अपनों के मिलने की आस में खड़े रहे लोग
बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम
मोतिहारीं पुलिस ने लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियो को गिरफ्तार कर एक बड़ी घटना को होने से रोक लिया है. गिरफ़्तार अपराधी हथियार के बल पर किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे तभी पुलिस के हथे चढ़ गए. मामला जिले के केसरिया थाना छेत्र का है. जहां हथियार से लैस कुछ अपराधी इकट्ठा होकर किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे तभी इसकी जानकारी पुलिस को लगी. जिसके बाद एसपी कान्तेश मिश्रा के आदेश पर चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गईं और टीम को सफलता भी मिली. जिसमे पुलिस ने हथियार के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियो में श्रवण कुमार, नीरज कुमार, आकाश कुमार, विपन कुमार, सोनल सिंह शामिल है. सभी अपराधी केसरिया छेत्र के ही रहने वाला हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने पिस्टल कारतूस व चाकू बरामद किया है. बहरहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
HIGHLIGHTS
- पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी
- अपराध होने से पहले ही अपराधी गिरफ्तार
- कुल 5 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
- बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम
Source : News State Bihar Jharkhand