logo-image

Bihar Boat Sinks: 13 लोग अब भी लापता, देर रात तक अपनों के मिलने की आस में खड़े रहे लोग

गुरुवार को मुजफ्फरपुर के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के मधुपट्टी घाट में नाव पलटने से हादसा हो गया. नाव पर बच्चों समेत करीब 30 लोग सवार थे.

Updated on: 15 Sep 2023, 09:35 AM

highlights

  • मुजफ्फरपुर नाव हादसे में अब तक 13 लोग लापता
  • मधुरपट्टी गांव के रहने वाले 13 लोग लापता
  • लापता लोगों की तलाश में जुटा प्रशासन

Muzaffarpur:

गुरुवार को मुजफ्फरपुर के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के मधुपट्टी घाट में नाव पलटने से हादसा हो गया. नाव पर बच्चों समेत करीब 30 लोग सवार थे. अभी भी 13 लोग लापता हैं. देर रात रेस्कूय ऑपरेशन को रोक दिया गया था. आज फिर से गोताखोर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, स्थानीय लोगों की सजगता के कारण लगभग 18 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया. हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को विशेष रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी 13 लापता लोग मधुरपट्टी गांव के रहने वाले हैं. प्रशासन लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है.

विजय सिन्हा आज पहुंचेंगे घटनास्थल

मिली जानकारी के अनुसार लापता लोगों में रितेश कुमार, बेबी कुमारी, गणिता देवी, सुमित कुमारी, शिवाजी चौपाल, समसुल सजदा बानो, वसीम अजमत, पिंटू साहनी, मिंटू, कामिनी कुमारी, गीता देवी आदि लोगों का नाम शामिल है. अब तक किसी का शव भी बरामद नहीं हो सका है. वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी आज सड़क मार्ग के जरिए घटनास्थल पर पहुंचेंगे. वे वहां पीड़ित परिवारों से जाकर मुलाकात करेंगे.

यह भी पढ़ें : 2024 Election: गया के लोकसभा व विधानसभा चुनाव का लेखा जोखा, NDA Vs INDIA? क्या कहते हैं आंकड़े

देर रात तक नदी किनारे खड़े रहे लोग

घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. लोग अपनों के मिल जाने की आस में देर रात तक नदी किनारे टकटकी लगाए खड़े रहे. वहीं, यह भी जानकारी मिल रही है कि बागमती के तेज बहाव के कारण एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू में भी दिक्कत आ रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम प्रणव कुमार, सांसद अजय निषाद व विधायक निरंजन राय सहित कई जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि लापता लोगों की खोज के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

मुजफ्फरपुर में नाव हादसा

  • बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भटगामा में बागमती नदी में नाव पलटी.
  • नाव पलटते समय नाव पर 30 से ज्यादा बच्चे सवार थे.
  • हादसे के वक्त 20 बच्चों को बचा लिया गया.
  • हादसे में 10 से ज्यादा बच्चे लापता हैं.
  • पुलिस और SDRF की टीम रेस्क्यू करने में जुटी है.

सालों से हो रही पुल की मांग

  • कई सालों से स्थानीय पुल की मांग कर रहे हैं.
  • शॉर्टकट के चक्कर में लोग नाव का इस्तेमाल करते हैं.
  • बच्चे भी नाव से ही स्कूल आना-जाना करते हैं.