/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/25/motihari-police-pitai-100.jpg)
दो अलग-अलग इलाकों में हुआ पुलिस पर हमला.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद देखने को मिल रहे हैं. मोतिहारी में 24 घंटे में 2 बार पुलिस पर हमला हुआ है. दोनों हमले दो अलग-अलग इलाकों में हुए. एख हमले में शराब माफियाओं द्वारा उत्पाद पुलिस पर हमला किया गया, जिसमें एक होमगार्ड के जवान की मौत हो गई है. मृतक जवान भारत नेपाल सीमा पर स्थित घोड़ासहन उत्पाद चेक पोस्ट पर तैनात था. होमगार्ड जवान हृदय नारायण राय की मौत शराब कारोबारियों की पिटाई से हो गई है. आपको बता दें कि यह घटना जिले के भारत नेपाल सीमा छेत्र के झरोखर थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई है. मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद पुलिस की टीम शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई थी.
होमगार्ड जवान को घेरकर मारा
पुलिस की छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी और ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया. जिसमें एक होमगार्ड जवान शराब कारोबारियों के घेरे में फंस गया, जहां उसकी पिटाई की गई. जिसके बाद जवान की स्थिति बिगड़ गई. किसी तरह से उत्पाद पुलिस के द्वारा घायल पुलिस कर्मी को इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. यह घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. फिलहाल पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना के बाद झरोखर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, सदर अस्पताल में घयाल जवानों से मिलने पहुंचे एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कुछ जन प्रतिनिधियों को भी चिन्हींत किया गया है, जिन पर भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- पति के सामने ही किया महिला से गैंगरेप, तीन युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
कई पुलिस कर्मी घायल
वहीं, पिपरा थाना क्षेत्र के हरपुर पंचायत स्थित सरियतपुर तुरहा टोली गांव में भी शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गई थी. शराब माफियाओं के साथ ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों पर जमकर रोड़ेबाजी की. ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर एक शराब तस्कर को छुड़ाने का प्रयास किया. इस हमले में एक एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी के जख्मी हो गए थे. हालांकि, बाद में कई थाना की पुलिस क्यूआरटी के साथ मौके पर पहुंची और सरियतपुर बाजार में जो मिला उसकी पिटाई की गई. कार्रवाई में पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया.
HIGHLIGHTS
- बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद
- मोतिहारी में 24 घंटे में 2 बार पुलिस पर हमला
- दो अलग-अलग इलाकों में हुआ पुलिस पर हमला
- उत्पाद पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला
Source : News State Bihar Jharkhand