/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/24/chimni-blast-16.jpg)
ईंट-भट्टे चिमनी से मृत हुए श्रमिकों के लिए मुआवजे का एलान( Photo Credit : सोशल मीडिया)
बिहार के मोतिहारी जिले में शुक्रवार शाम एक ईंट भट्टे के चिमनी ब्लास्ट होने से मरे सभी 7 मजूदरों के परिजनों के लिए सीएम नीतीश कुमार ने मुआवजा देने का इलान किया है. सीएम ने शनिवार को हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजे की घोषणा की है. सीएम ने घायलों के खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाए जाने का भी एलान किया. सीएम ने ट्वीट किया, 'पूर्वी चम्पारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में ईंट-भट्ठे की चिमनी फटने की घटना दुःखद. मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.'
ये भी पढ़ें-BSSC पेपर लीक: 8 साल का इंतजार, परीक्षा से पहले Paper Leak का कौन है जिम्मेदार?
4-4 लाख के मुआवजे का एलान
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, 'मोतिहारी में ईंट-भट्ठे की चिमनी फटने की दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4-4 लाख रू० दिए जाएंगे. घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी, उनके समुचित इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.'
ये भी पढ़ें-Rape Case : IAS संजीव हंस व RJD के पूर्व MLA गुलाब यादव की बढ़ी मुश्किलें, ACJM कोर्ट में फिर सुनवाई शुरू
केंद्र सरकार ने भी मुआवजे का किया एलान
इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने भी मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख का मुआवजा देने का एलान पीएम फंड से किया है और घायलों के इलाज के लिए 50-50 हजार रुपए की राशि देने की बात कही है.
बता दें कि शुक्रवार को रामगढ़वा थाना इलाके के नरिरगिरी में एक ईंट भट्ठे की चिमनी में विस्फोट होने से कई मजदूरों की मौत हो गई थी. मजदूर इट-भट्ठे में आग लगाने के लिए गए थे. जैसे ही मजदूरों ने ईंट-भट्टा चिमनी में आग लगाई वैसे ही चिमना के ऊपरी हिस्से में तेज अवाज के साथ विस्फोट हुआ. चिमनी के टुकड़े की चपेट में मजदूर समेत कई लोग आ गए.
इसे भी पढ़ें-मोतिहारी में बड़ा हादसा, ईंट-भट्टे की चिमनी में विस्फोट, 9 की मौत
मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गांडियां मौके पर पहुंची. वहीं 20 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गईं. मौके पर स्थानीय पुलिस व पुलिस महकमें के आलाधिकारी भी पहुंचे थे. राहत एवं बचाव कार्यों के दौरान 15 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया था.
ये भी पढ़ें-BSSC पेपर लीक: जगदानंद सिंह का बड़ा बयान, कहा-'बिहार की छवि हो रही धूमिल'
HIGHLIGHTS
- मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजे का एलान
- घायलों का इलाज राज्य सरकार अपने खर्च पर कराएगी
Source : News State Bihar Jharkhand