/newsnation/media/media_files/2025/05/18/KNrCPAeTyjs62Y6SLgR3.jpg)
representational image Photograph: (social)
Motihari Boat Accident: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा थानाक्षेत्र के ब्रह्म टोला गांव के पास शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. तियर नदी में पशुपालकों से भरी नाव अचानक पलट गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोगों को स्थानीय लोगों ने समय रहते बचा लिया. हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है.
जानकारी के अनुसार, ब्रह्म टोला गांव के 14 लोग नाव पर सवार होकर मवेशियों के लिए चारा लाने नदी पार गए थे. देर शाम जब वे चारा लेकर लौट रहे थे, तभी तेज हवा चलने लगी. बताया जा रहा है कि नाव में उसकी क्षमता से अधिक लोग सवार थे. इसी बीच संतुलन बिगड़ गया और नाव बीच धारा में पलट गई. देखते ही देखते सभी लोग पानी में डूबने लगे.
शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण
स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वहीं, तीन लोग लापता हो गए. रात में ही स्थानीय लोगों के प्रयास से एक शव बरामद कर लिया गया, जबकि बाकी दो शव रविवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल से करीब ढाई किलोमीटर दूर नदी की धारा में खोज निकाले.
मृतकों की पहचान लखौरा थाना क्षेत्र के पूर्वी टोला निवासी कैलाश सहनी, ब्रह्म टोला निवासी बाबूलाल सहनी और मुकेश सहनी के रूप में हुई है. तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
क्या बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष प्रवीण पासवान ने मीडिया को बताया कि हादसे में सुरक्षित बचे गुगली सहनी, दिलीप सहनी, जंगली सहनी, गोपाल सहनी, राजू सहनी, राधेश्याम सहनी और शिवपूजन सहनी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.
सीएम ने भी जताया दुख
उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाए और घटना की पूरी जांच की जाए.
यह भी पढ़ें: हिमाचल के बिलासपुर में लैंडस्लाइड से यात्री बस पर गिरी पहाड़ी, 18 शव बरामद; पीएम मोदी ने जताया दुख
यह भी पढ़ें: Bad News: सुबह-सुबह इस देश से आई बुरी खबर, नदी में डूबने से 25 लोगों की मौत