Bihar Crime News: बिहार के मोतिहारी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नौकरी दिलाने के नाम पर एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. इस गिरोह ने बेरोजगार युवकों को ठगकर बंधक बना लिया था. पुलिस ने छापेमारी कर 400 से अधिक युवकों को मुक्त कराया है.
नौकरी के नाम पर बनाया बंधक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल इलाके का है. इस रैकेट में शामिल आरोपी बिहार, उत्तर प्रदेश और नेपाल के बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर मोतिहारी बुलाते थे. यहां लाने के बाद उनसे जबरन काम करवाया जाता और बंधक बनाकर रखा जाता था. पीड़ित युवकों में से कई का कहना है कि उनसे मोटी रकम ऐंठी गई और कुछ को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी गई.
यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में आने वाला है सहकारिता क्षेत्र में सुधार, अमित शाह विभिन्न योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
गुप्त सूचना पर एक्शन
इसके बाद मोतिहारी पुलिस को जब इस रैकेट के बारे सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. इस दौरान 400 से अधिक युवक बंधन से मुक्त कराए गए. पुलिस को घटनास्थल से कई अहम दस्तावेज, मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है. पुलिस ने इस गिरोह के सरगना सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Bihar: विद्युत क्षेत्र में एटी एंड सी लॉस में कमी के कारण राजकोष के वित्तीय बोझ में आई कमी, रिकॉर्ड राजस्व एकत्र किया
पुलिस ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
मोतिहारी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है, और यह पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह के अन्य सदस्य कहां-कहां सक्रिय हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी फर्जी नौकरी के ऑफर के झांसे में न आएं और कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
यह भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result 2025: एक साथ तीन स्टूडेंट ने किया टॉप, 489 अंक किए हासिल, पिछले रिकॉर्ड को किया कायम
यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में हो गया 'खेला', जमीन के दाम बढ़ाने के लिए बना डाला फर्जी पुल