Bihar Board 10th Result 2025: एक साथ तीन स्टूडेंट ने किया टॉप, 489 अंक किए हासिल, पिछले रिकॉर्ड को किया कायम

Bihar Board 10th Result 2025 Toppers: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी बीएसईबी ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. इस बार एक साथ तीन छात्रों ने टॉप किया. तीनों ने संयुक्त रूप से 489 अंक मिले हैं. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
bihar board news

Bihar Board 10th Result (social media)

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के परिणाम सामने आ चुके हैं. इस परीक्षा में एक साथ तीन छात्र-छात्राओं ने टॉप किया. टॉपर्स की लिस्ट में समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, भोजपुर के रंजन वर्मा और गाहिरी की अंशु कुमारी के नाम शामिल हैं. इन तीनों ने संयुक्त रूप से  489 अंक हासिल किए हैं.  इन्हे  97.8 फीसदी अंक मिले हैं. तीनों ने बीते रिकॉर्ड की बराबरी की है. इससे पहले  साल 2024 में  बिहार बोर्ड 10वीं में पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने टॉप किया था. उन्हें कुल 489 मार्क्स प्राप्त हुए. ये एक नया कीर्तिमान है. एक साथ तीन छात्रों ने टॉप रैंक प्राप्त की है. इस परीक्षा के परिणाम को जानने के लिए छात्रों और उनके अभिभावकों को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी बीएसईबी (BSEB)की अधिकारिक  वेबसाइट्स matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाना होगा.

Advertisment

आइए जानते हैं 2025 मैट्रिक टॉपर्स की लिस्ट

बोर्ड की परीक्षा में पहला स्थान साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी, रंजन वर्मा का सामने आया है. दूसरा स्थान पर पुनीत कुमार सिंह, सचिन कुमार राम, प्रियांशु राज, तीसरे स्थान पर मोहित कुमार, सूरज कुमार पांडे, खुशी कुमारी, प्रियांशु रंजन, रोहित कुमार हैं.  वहीं  चौथा स्थान पर संकेत कुमार, प्रणव कुमार, सुशांत कुमार, आदित्य, रत्नेश कुमार, कृशिका दूबे रहे. वहीं पांचवां स्थान राजन कुमार रौनियार, संस्कृति कुमारी, धरनी धर, निशा कुमारी, कृति कुनल, उत्कर्ष राज, मोहम्मद आरजू, सृष्टि प्रिया का है. दूसरी रैंक हासिल करने वालों में कुल 488 अंक (97.60 प्रतिशत) मिले हैं. वहीं थर्ड रैंक पर मोहित कुमार, सूरज कुमार पांडे, खुशी कुमारी, प्रियांशु रंजन और रोहित कुमार ने कुल 487 अंक (97.40 प्रतिशत) मिले हैं. 

2024 मैट्रिक टॉपर्स की लिस्ट सामने आई 

2024 में पहला स्थान शिवांकर कुमार का है. दूसरा स्थान आदर्श कुमार का है.  तीसरा स्थान आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी, साजिया परवीन का है.  वहीं चौथा स्थान अजीत कुमार, राहुल कुमार का रहा है. पांचवां स्थान हरेराम कुमार, सेजल कुमारी ने पाया. 

अंक से संतुष्ट नहीं तो कर सकते हैं ये काम 

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड का कहना है कि जो भी छात्र अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं, वह बिहार बोर्ड को चैलेंज कर कर सकते हैं.  उन्हें 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक ये मौका दिया जाएगा.  परीक्षा में सफल न होने पर दोबारा मौका दिया जाएगा. ऐसे छात्र 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Bihar Board 10th Result Bihar Board Bihar board 10 result 10th result
      
Advertisment