/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/23/lovetriangkle-36.jpg)
प्यार( Photo Credit : फाइल फोटो )
प्यार के ऐसी चीज है, जिसमें इंसान हर बाधाओं को पार कर जाता है. कोई रिश्ता कोई दिवार उसे रोक नहीं सकता है. कुछ ऐसा ही भागलपुर में देखने को मिला है. जहां पांच बच्चों की मां को दो बच्चे के पिता से प्यार हो गया और प्यार भी ऐसा हुआ कि दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा ली. फिर क्या था सारे दिवार और रिवाज को तोड़ते हुए. दोनों घर से भाग गए और पटना आ गए. जहां पटना स्टेशन पर उन्होंने चार दिन गुजार दिए और फिर भागलपुर वापस लौट आये. जैसे ही इस बात की सूचना प्रेमिका के पति को हुई उसने मामले की सूचना पुलिस को दे दी.
घर से भाग गए थे दोनों
पांच बच्चों की मां साधना देवी को दो बच्चों के पिता अनुज पासवान से प्यार हो गया. जिसके बाद दोनों घर से भाग गए और चार दिनों तक पटना स्टेशन पर रात गुजारी. वहीं, आज वह अपने प्रेमी के साथ भागलपुर लौटी और दोनों सैन्डिस कंपाउंड में बैठे हुए थे. इसी बीच पहले पति बजरंगी पासवान को पत्नी के सैन्डिस कंपाउंड में बैठने की सूचना मिली. जिसके बाद पति तिलका मांझी पुलिस को लेकर सैन्डिस पहुंचा और वहां दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें : Bihar Politics: तेजस्वी ने सीएम नीतीश को लेकर कह दी ये बात, कहा - अच्छे से चल रही हमारी सरकार
पहले पति ने न्याय की लगाई गुहार
दरअसल बजरंगी पासवान को साधना देवी से पांच बच्चे हैं. वहीं, जिसके साथ वो घर से भागी है वह भी शादीशुदा है. प्रेमी अनुज पासवान को भी दो बच्चे हैं. उनका कहना है कि उसकी पहली पत्नी उसे खाना पीना नहीं देती थी. जिसके कारण वह साधना से प्रेम करने लगा और अब दोनों एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ साधना भी अपनी पांच बच्चों को अपने पहले पति को सुपुर्द कर अपने प्रेमी के साथ रहने की मांग कर रही है. हालांकि पति बजरंगी पासवान का कहना है कि अब जो फैसला पुलिस करेगी वह उसे कबूल है.
रिपोर्ट - आलोक कुमार झा
HIGHLIGHTS
- पांच बच्चों की मां को दो बच्चे के पिता से हो गया प्यार
- दोनों ने साथ जीने मरने की खा ली कसमें
- घर से भाग गए थे दोनों
- पहले पति ने न्याय की लगाई गुहार
Source : News State Bihar Jharkhand