आशिक के साथ मिलकर 5 बच्चों की मां ने ली पति की जान, बर्थडे पार्टी में रची साजिश

सिमरी थाना क्षेत्र के कमरौली गांव में पत्नी ने प्रेमी से मिलकर अपने पति की निमर्म हत्या कर दी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
dead body

आशिक के साथ मिलकर 5 बच्चों की मां ने ली पति की जान( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

सिमरी थाना क्षेत्र के कमरौली गांव में पत्नी ने प्रेमी से मिलकर अपने पति की निमर्म हत्या कर दी. घटना शुक्रवार की रात लगभज 11.30 बजे कमरौली कुंवरपट्टी भरवाड़ा टोल की है. जहां आरोपी ने अपने सुनसान चौर स्थित पॉल्टी फार्म हाउस पर घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष शमशाद अहमद खान ने घटनास्थल से मृतक हत्यारोपी की पत्नी जिविका संगीता देवी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. विवाहिता का प्रेमी दरभंगा में रेलवे में प्वाइंट मैन पद पर कार्यरत है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार की ज्योति की गजब प्रेम कहानी, जानिए दरोगा बनते ही क्यों छोड़ा पति का साथ

पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर ली पति की जान

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक मुन्ना साह की पत्नी एक महीना से अपने आशिक के भरवाड़ा टोल स्थित पॉल्टी फार्म पर अपने चार बेटियों और एक बेटे के साथ रहती थी. घटना की रात आरोपी महिला ने अपने पति को यह कहकर फार्म हाउस पर बुलाया कि उनका एकलौते बेटे माधव कुमार का बर्थ डे पार्टी है. इस क्रम में मृतक अपने गांव के युवक अनोज कमती से फार्म हाउस पर पहुंचाने को बोला. जैसे ही मुन्ना साह फार्म पर आया कि अचानक कुंदनलाल दास ने तेज हथियार से मुन्ना साह पर तेज हथियार से हमला कर दिया. 

बेटे के बर्थडे पार्टी में बुलाकर प्रेमी संग रची साजिश

तेज हथियार से हमला करने के बाद जब विवाहिता का पति अचेत अवस्था में चला गया. उसके बाद पत्नी व प्रेमी ने ईंट पत्थर से बेरहमी से मुन्ना साह की पीट-पीटकर हत्या कर दी. स्थिति को समझते हुए अनोज कमती ने कमरौली गांव पहुंचकर घटना की जानकारी मृतक की मां मंजू देवी को दी. जब मृतक की मां पहुंची तो मुन्ना साह को पॉल्टी फार्म के पीलर में रस्सी से बंधा हुआ देखा.

दोनों आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, आरोपी कुंदनलाल दास मृतका की मां को देखकर वहीं छिप गया. अचेत अवस्था में मुन्ना साह अपनी मां को देखकर बचाओ बचाओ की गुहार लगाता रहा, लेकिन उसकी पत्नी लगातार ईंट से पति के चेहरे व शरीर पर जानलेवा हमला करती रही. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय मदन सहनी की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने घायल मुन्ना साह को उपचार हेतू स्वास्थ्य केन्द्र सिंहवाड़ा भेजा. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन मुन्ना साह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने मौके से दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

HIGHLIGHTS

  • आशिक के साथ मिलकर रची पति की हत्या की साजिश
  • 5 बच्चों की मां ने ली पति की जान
  • पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

Source : News State Bihar Jharkhand

Darbhanga news bihar local news bihar-latest-news-in-hindi Crime news Bihar crime Darbhanga Crime News
      
Advertisment