Advertisment

बिहार की ज्योति की गजब प्रेम कहानी, जानिए दरोगा बनते ही क्यों छोड़ा पति का साथ

दोनों ने अपनी मर्जी से घर से भागकर 2009 में शादी की थी. शादी के बाद ज्योति ने BPSC की तैयारी करनी चाही जिसका पति ने भी साथ दिया. पति का कहना है कि 20 लाख रुपए घुस देने के लिए उसने पत्नी को दिया था.

author-image
Rashmi Rani
New Update
shadi

शादी की तस्वीर ( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

ज्योति मौर्या के बारे में शायद ही कोई इंसान होगा जो नहीं जानता होगा. ज्योति मौर्या को लेकर लोग दो हिस्सों में बट चुके हैं. कुछ लोग ज्योति मौर्या को सही मानते हैं तो कुछ गलत. वहीं, बिहार से भी एक ऐसी ही प्रेम कहानी सामने आ रही है. जिसने ज्योति मौर्या को भी पीछे छोड़ दिया है. दोनों ने अपनी मर्जी से घर से भागकर 2009 में शादी की थी. शादी के बाद ज्योति ने BPSC की तैयारी करनी चाही जिसका पति ने भी साथ दिया. पति का कहना है कि 20 लाख रुपए घुस देने के लिए उसने पत्नी को दिया था. जिसके बाद वो एसआई बनी और आज वो अपने प्रेमी के लिए मुझे छोड़ना चाहती है. 

दोनों ने भागकर की थी शादी 

मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड का है. पत्नी का नाम ज्योति और पति का नाम प्रिय रंजन है. पति ने बताया कि हम दोनों एक दूसरे प्यार करते थे. घर वाले हमारी शादी के खिलाफ थे. इसलिए हमने दिल्ली में भागकर 2009 में शादी कर ली थी. शादी के बाद मैंने रियल स्टेट में काम करना शुरू कर दिया. ज्योति ने एक साल तक दिल्ली के बैंक में नौकरी की, लेकिन कुछ सालों बाद ही उसने  BPSC की तैयारी करने की बात मुझे बताई. मैंने भी उसका साथ दिया और गुड़गांव के एक कोचिंग में उसका एडमिशन भी करा दिया. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 2016 में नोटबंदी के बाद मुझे नुकसान होने लग गया. ऐसे में हम दोनों मुजफ्फरपुर वापस आ गए. 

2016 में दोनों वापस मुजफ्फरपुर आ गए 

मुजफ्फरपुर वापस आने के बाद भी मैंने उसका एडमिशन एक कोचिंग में करा दिया. जहां वो  BPSC की तैयारी कर रही थी. पति ने बताया कि यहीं ज्योति की मुलाकात सोमेश्वर नाथ झा से हुई. दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदल गई. इसी दौरान 2019 में दोनों की नौकरी दरोगा के पद पर हो गई. जिसके बाद ज्योति ने मुझे से 10 लाख रुपए भी घुस के लिए मांगे. यहीं नहीं अपने प्रेमी का भी पैसा उसने मुझ से ही मांगा था. मैंने अपनी जमीन बेचकर और दोस्तों से कर्ज लेकर उसे 20 लाख रुपए दिए थे. जिसके बाद दोनों की नौकरी हुई. 

पति ने एसडीपीओ से लिखित शिकायत की 

पति ने बताया कि अब पत्नी मेर साथ नहीं रहना चाहती है वो अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. यहीं नहीं उसने मुझे जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी है. जिसके बाद पति सीधा थाने में पहुंच गया और एसडीपीओ पूर्वी से लिखित शिकायत की है. पति का कहना है कि जब से उसकी नौकरी लगी है तब से ही वो मेरे साथ रहने से इंकार कर रही है. मैंने उसे समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी. 

यह भी पढ़ें : Seema Haider: सीमा हैदर के मामले में बिहार पुलिस की एंट्री, कहा-हमारे यहां से नहीं हुई बॉर्डर क्रॉस

महिला दरोगा ने सारे आरोपों को बताया झूठा 

वहीं, दूसरी तरफ महिला दरोगा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है. उनका कहना है कि पति अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. उस पर हमेशा शक करता था. इसलिए वो उससे अलग हो गई है. महिला दरोगा का कहना है कि दो दिनों की छुट्टी में जब वो घर आई तो बेटे से मिलना चाहती थी, लेकिन पति और ससुराल वालों ने उसे नहीं मिलना दिया.   

HIGHLIGHTS

  • दोनों ने भागकर की थी शादी 
  • 2016 में दोनों वापस मुजफ्फरपुर आ गए
  • पति ने एसडीपीओ से लिखित शिकायत की  
  • महिला दरोगा ने सारे आरोपों को बताया झूठा 

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police muzaffarpur crime news Muzaffarpur Police muzaffarpur-news Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment