4 बच्चे की मां ने आशिक के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा, पति के साथ रहने से इंकार

कहते हैं कि प्यार में इंसान ना उम्र देखता है, ना जात और ना पैसा. प्यार में वह सब कुछ छोड़ने के लिए तैयार रहता है.

कहते हैं कि प्यार में इंसान ना उम्र देखता है, ना जात और ना पैसा. प्यार में वह सब कुछ छोड़ने के लिए तैयार रहता है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
supaul news

4 बच्चे की मां ने आशिक के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

कहते हैं कि प्यार में इंसान ना उम्र देखता है, ना जात और ना पैसा. प्यार में वह सब कुछ छोड़ने के लिए तैयार रहता है. सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र के दुर्गा मंदिर चौक पर 4 बच्चे की मां ने आशिक के लिए बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया. महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. दरअसल, सोमवार की देर शाम मधेपुरा जिले के रहने वाली एक 4 बच्चे की मां ने अपने परिजनों के साथ दुर्गा मंदिर चौक पर अपने आशिक युवक को घेर कर जमकर हंगामा किया. महिला व आशिक युवक के हाई वोल्टेज ड्रामे की वजह से मुख्य मार्ग एनएच 327 पर जाम लग गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार में डेंगू की 'रफ्तार' से हाहाकार, मरीजों की संख्या बढ़कर 1300 के पार..

4 बच्चे की मां ने आशिक के लिए किया हाई वोल्टेज ड्रामा

राहगीरों को घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ा. राहगीर उन्हें समझाते रहे लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे. महिला एक ही बात रट रही थी कि उसने युवक से कोर्ट मैरिज किया है. इसलिए उनके साथ ही रहेगी. महिला ने कहा कि शादी का सबूत मोबाइल में कैद है. जिसे फोड़ दिया गया है. सर्व समाज के सामने अपने पति को ठुकरा दिया है. इधर,आशिक युवक थाना क्षेत्र के गजहर गांव निवासी अनिल कुमार ने बताया कि मैं कुंवारा हूं. महिला चार बच्चें की मां है. अपने पति के पास रह रही है. मेरे धन-दौलत हड़पने के लिए मुझे ब्लैकमेल कर रही है. अब आखिर दोनों में से कौन सच बोल रहा है, यह तो जांच के बात ही पता चल पाएगा.

HIGHLIGHTS

  • 4 बच्चे की मां प्यार में पागल
  • आशिक के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा
  • आशिक ने लगाया ब्लैकमेल का आरोप
  • महिला ने लगाया धोखे का आरोप

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar latest news bihar local news supaul news Supaul drama love drama
Advertisment