Advertisment

देवर के संग फरार हुई 3 बच्चों की मां, पति ने उठाया ये बड़ा कदम

महिला के पति ने अपने भाई के खिलाफ सनोखर थाने में FIR दर्ज कराई है. मामला संहौला प्रखंड का है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
devar

अंगूरी खातून (दाएं), पीड़ित पति कुद्रतुल्लाह, आरोपी सनोखर (बाएं)( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

कहा जाता है कि दुनिया में तीन चीजें भाई-भाई को आपस में दुश्मन बना देती हैं. ये तीन चीजें हैं जर, जोरू और जमीन. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल, जोरू यानि औरत के वजह से दो सगे भाई एक-दूसरे के दुश्मन बन चुके हैं. दरअसल, बिहार के भागलपुर जिले में एक तीन बच्चों की मां अपने देवर के साथ फरार हो गई है. देवर के साथ महिला की नजदीकियों की जो वजह सामने आई है वह हैरान करनेवाली है. दरअसल, महिला के पति का पैर 2021 में एक हादसे  में टूट गया था और उसके बाद महिला और उसका देवर एक-दूसरे के करीब आए. अब दोनों फरार हो गए हैं. मामले को लेकर पीड़ित पति ने अपने भाई के खिलाफ FIR दर्ज कराया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, महिला के पति ने अपने भाई के खिलाफ सनोखर थाने में FIR दर्ज कराई है. मामला संहौला प्रखंड का है. पीड़ित पति के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 6 साल पहले झारखंड के गोड्डा की रहने वाली अंगूरी खातून से उसने निकाह किया था. साल 2021 में पेड़ से गिर जाने की वजह से उसका पैर टूट गया और उसके बाद पत्नी की नीयत बदलने लगी. 29 मई 2023 को तीन तीन बच्चों को छोड़कर वह मेरे छोटे भाई मो. सतरुद्दीन (36) के साथ भाग गई.

ये भी पढ़ें-Bettiah News: बेतिया में सप्लाई ऑफिसर 55 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, इसलिए मांग रहा था रुपये

पेड़ से गिरने की वजह से टूटा पैर

पीड़ित पति कुद्रतुल्लाह द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, शादी के तीन साल तक दोनों के बीच सब ठीक रहा. इस दौरान तीन बच्चे भी हुए. आम के पेड़ से 2021 में गिर जाने की वजह से मेरे दोनों पैर टूट गए. आर्थिक तंगी की वजह से इलाज नहीं हो पाया और मुझे चलने फिरने में भी दिक्कते होने लगी. घर की हालत भी खराब होने लगी और इसी दौरान पत्नी और छोटे भाई के बीच नजदीकी बढ़ने लगी और 29 मई 2023 को दोनों भाग गए.

पुलिस कर रही मामले की जांच

पीड़ित पति द्वारा ये भी बताया गया कि उसकी पत्नी और छोटा भाई दोनों उसके मायके गए और दोनों ने शादी करने की बात कही. दोनों की शादी का लोगों ने विरोध किया और मौलवी ने भी निकाह पढ़ने से इन्कार कर दिया. दोनों वहां से भाग गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

HIGHLIGHTS

  • तीन बच्चों की मां देवर संग हुई फरार
  • पति को छोड़कर प्रेमी देवर संग भागी महिला
  • पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया FIR

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Crime News Bhagalpur News Bhagalpur Crime News Crime news
Advertisment
Advertisment
Advertisment