logo-image

बिहार में 1 दिन में मिले कोरोना के एक हजार से ज्यादा मरीज, कुल संख्या 16 हजार से अधिक

बिहार में पहली बार रविवार को एक दिन में एक हजार से ज्यादा 1,266 कोरोना के नए मरीज मिले, जिससे बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,305 हो गई है. इसी दौरान संक्रमित सात लोगों की मौत हो गई, जिससे मौतों का आंकड़ा बढ़कर 125 हो गई.

Updated on: 13 Jul 2020, 08:56 AM

पटना:

बिहार में पहली बार रविवार को एक दिन में एक हजार से ज्यादा 1,266 कोरोना के नए मरीज मिले, जिससे बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,305 हो गई है. इसी दौरान संक्रमित सात लोगों की मौत हो गई, जिससे मौतों का आंकड़ा बढ़कर 125 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 962 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 11,953 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 73.31 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें- लालू यादव ने जेल मैनुअल का खुलेआम उल्लंघन करते हुए RIMS में लगाया दरबार, BJP प्रवक्ता का बड़ा आरोप

बिहार के 38 जिलों में कोविड-19 के 4,226 सक्रिय मरीज

उन्होंने बताया, "पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,266 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद बिहार के 38 जिलों में कोविड-19 के 4,226 सक्रिय मरीज हैं. इस दौरान 9,251 नमूनों की जांच की गई है. रविवार को मिले 1,266 नए मरीजों में पटना में सबसे अधिक 177 और सीवान में 98 तथा भागलपुर में 81 पॉजिटिव मिले हैं, इसके बाद नालंदा में 78, बेगूसराय व नावादा में 76-76, मुजफ्फरपुर में 72 और मुंगेर में 61 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान सात कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 125 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.