13 विभागों में 12 से अधिक पदों को किया गया समाप्त, जाने कौन - कौन से विभाग हैं शामिल

सीएम नीतीश कुमार ने अब 13 विभागों में डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा पद खत्म कर दिया है. प्रशासन विभाग ने इसको लेकर पत्र जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये सारे पद गैरजरूरी थे इसलिए इन्हें खत्म कर दिया गया.

सीएम नीतीश कुमार ने अब 13 विभागों में डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा पद खत्म कर दिया है. प्रशासन विभाग ने इसको लेकर पत्र जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये सारे पद गैरजरूरी थे इसलिए इन्हें खत्म कर दिया गया.

author-image
Rashmi Rani
New Update
govt

पदों को किया गया समाप्त( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार में युवा रोजगार की मांग कर रहे हैं. लगातार आंदोलन भी किए जा रहे हैं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी सरकार में आने से पहले ये कहा था कि युवाओं को नौकरी देंगे लेकिन अब उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. जहां सीएम नीतीश कुमार ने अब 13 विभागों में डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा पद खत्म कर दिया है. प्रशासन विभाग ने इसको लेकर पत्र जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये सारे पद गैरजरूरी थे इसलिए इन्हें खत्म कर दिया गया.  

Advertisment

16 सितंबर को ही दिया गया था प्रस्ताव 

आपको बता दें कि, 16 सितंबर 2021 को ही सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से ये फैसला लिया गया था कि प्रशासी विभागों की समीक्षा के बाद विभिन्न विभागों, कार्यालयों के अधीन सेवा, संवर्ग के प्रोन्नति के पदों को समाप्त कर दिया जाए. जिसके लिए प्रस्ताव दिया गया था. जिसके बाद प्रोन्नति के पदों को 10 जुलाई 2015 के संकल्प की अनुसूची से समाप्त करने की कार्रवाई सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से की गई. इस फैसले के बाद अब 13 विभागों में कई पदों को समाप्त कर दिया गया है. इस प्रस्ताव में विजिलेंस उपाधीक्षक, अंचल निरीक्षक, बिहार सचिवालय सेवा के उप सचिव पद भी शामिल हैं.

इन विभागों के पद को किया गया समाप्त 

जिन विभागों के पद को समाप्त किया गया है. उनमें लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मत्स्य निदेशालय के उप मत्स्य निदेशक, PHED के सहायक अभियंता, वरीय और कनीय लेखा लिपिक, खान और भूतत्व विभाग के सहायक और उप निदेशक, ग्रामीण विकास कार्य विभाग संवर्ग के संयुक्त सचिव और विशेष कार्य पदाधिकारी भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : हर्ष फायरिंग में मासूम की गई जान, आरोपी ने शव को कर दिया गायब

कार्यालय को सही ढंग से चलाने के लिए लिया गया निर्णय

बताया जा रहा है कि कार्यप्रणाली और कार्यालय को सही ढंग से चलाने के लिए ये निर्णय लिया गया है. विभाग के अनुसार कई ऐसे पद थे जो गैरजरूरी हो गए थे जिनका कोई काम नहीं था. ऐसे में काम में बाधा ना बने और सही तरीके से काम हो इन्हीं सब को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है, लेकिन अब ये देखना होगा कि बिहार के युवाओं पर इसका क्या असर पड़ता है. एक तरफ जहां अभ्यर्थी नौकरी बहाली की मांग कर रहें हैं और दूसरी तरफ सरकार के तरह से कई पद को खत्म कर दिया गया. 

HIGHLIGHTS

  • 13 विभागों में डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा पद किया गया खत्म 
  • प्रशासन विभाग ने पत्र कर दिया जारी 
  • सारे पद गैरजरूरी थे इसलिए कर दिया गया खत्म - प्रशासन विभाग
  • 16 सितंबर को ही दिया गया था प्रस्ताव 

Source : News State Bihar Jharkhand

Latest Bihar News bihar police CM Nitish Kumar administration Department Bihar Bihar News
Advertisment