हर्ष फायरिंग में मासूम की गई जान, आरोपी ने शव को कर दिया गायब

मोतिहारी से है जहां एक बारात में हर्ष फायरिंग की गई जो एक बच्ची को जा लगी जिससे उसकी मौत हो गई. हद तो तब हो गई जब बच्ची के शव को भी छुपा दिया गया. जब परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को की तो शव को आरोपी के घर से बरामद किय गया.

मोतिहारी से है जहां एक बारात में हर्ष फायरिंग की गई जो एक बच्ची को जा लगी जिससे उसकी मौत हो गई. हद तो तब हो गई जब बच्ची के शव को भी छुपा दिया गया. जब परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को की तो शव को आरोपी के घर से बरामद किय गया.

author-image
Rashmi Rani
New Update
firimg

हर्ष फायरिंग( Photo Credit : फाइल फोटो )

हर्ष फायरिंग अब काफी आम हो चुका है, हर शादी में आपको हर्ष फायरिंग देखने को मल जाएगी प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी ये रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिसके कारण कई हादसे हो जाते हैं. ताजा मामला मोतिहारी से है जहां एक बारात में हर्ष फायरिंग की गई जो एक बच्ची को जा लगी जिससे उसकी मौत हो गई. हद तो तब हो गई जब बच्ची के शव को भी छुपा दिया गया. जब परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को की तो शव को आरोपी के घर से बरामद किय गया. 

Advertisment

मासूम बच्ची के शव को कर दिया गया गायब 

घटना सोमवार की शाम मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र के गोबरी गांव की है. जहां बारात निकले के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक मासूम बच्ची की जान चली गई. बच्ची को गोली लगने के बाद उसके शव को गायब कर दिया गया, जब परजिनों ने उसकी तलाश शुरू की और वो कही नहीं मिली तो इसकी सूचना बंजरिया पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को काफी मशक्कत के बाद आरोपी के घर के पीछे से बरामद किया.

बारात देखने गई थी बच्ची 

दरअसल बंजरिया थाना क्षेत्र के गोबरी गांव के रहने वाले चंदन कुमार की शादी थी. गोबरी से बारात नौतन थाना के बैरीडीह के लिए निकल रही थी तो बारात निकलते वक्त गांव के बच्चे उसे देखने आ गए. उसी में 10 वर्षीय नजमी खातून भी थी जो बारात देख रही थी, इसी बीच किसी ने हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दिया. जो गोली जा कर बच्ची को लग गई, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जिसके बाद आनन फानन में उसके शव को आरोपी ने अपने घर के पीछे छुपा दिया और बारात ले कर निकल गए. 

यह भी पढ़ें : शिवरात्रि में इस केंद्रीय मंत्री की हत्या की थी साजिश, एक युवक हुआ गिरफ्तार

काफी खोजबीन के बाद बच्ची का शव हुआ बरामद

जब पुलिस को घटना की जानकारी हुई तो काफी खोजबीन के बाद मासूम के शव को देर रात बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देर रात पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है. घटना के बाद आरोपी घर छोर कर फरार हो गया है. बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि देर रात शव के पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किसके द्वारा फायरिंग की गई थी. 

HIGHLIGHTS

  • हर्ष फायरिंग में एक बच्ची को लगी गोली 
  • गोली लगने से मौके पर ही बच्ची की हुई मौत 
  • मासूम बच्ची के शव को आरोपी ने छुपा दिया 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Bihar Crime News Motihari News Motihari Police Motihari Crime News
      
Advertisment