Anant Singh की जेल से कब तक होगी रिहाई? देखें

Mokama: पुलिस ने अनंत सिंह समेत 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था और सभी को बाद में कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Mokama: पुलिस ने अनंत सिंह समेत 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था और सभी को बाद में कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Mokama: बिहार के मोकामा से जेडीयू विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद एक बार फिर टूट गई है. पटना की विशेष अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद उन्हें फिलहाल जेल में ही रहना होगा. अनंत सिंह चुनाव प्रचार के दौरान हुई बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.

Advertisment

ये है आरोप

बीते 30 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा के टाल इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान यह घटना हुई थी. जन स्वराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव प्रचार कर रहे थे, तभी उनका काफिला और जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह का काफिला आमने-सामने आ गया. बताया जा रहा है कि समर्थकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट और फायरिंग हुई. इसी दौरान दुलारचंद यादव घायल हो गए.

क्या कहते हैं परिजन

पुलिस के अनुसार उनके पैर में गोली लगी थी, लेकिन उनकी मौत किसी भारी वस्तु संभवतः वाहन के ऊपर से गुजर जाने से हुई. परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अनंत सिंह और उनके समर्थकों ने गोली मारने के बाद जानबूझकर दुलारचंद पर गाड़ी चढ़ा दी. इस मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था और सभी को बाद में कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

मामले में क्या है अपडेट

डीजीपी विनय कुमार ने इसे दंगाई भीड़ से उपजा मामला बताया था और कहा कि उस समय मौजूद हर व्यक्ति जांच के दायरे में है. पुलिस इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि दुलारचंद पर गाड़ी जानबूझकर चढ़ाई गई या यह एक हादसा था. घटना के बाद इलाके में काफी तनाव फैल गया था और माहौल संवेदनशील बना हुआ था.

यह भी पढ़ें: देखिए! कैसे Meerut के Bhagyashree Hospital में बच्चे की आंख में चोट लगने पर Fevikwik से चिपकाया घाव

Bihar JDU mokama Dularchand Yadav Murder Case
Advertisment