बिहार में एक बार फिर मॉब लिंचिंग, युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

बेगूसराय में देर शाम सोमवार को अपराधियों ने आरजेडी नेता व पूर्व मुखिया सुखराम महतो को गोली मार दी. इस घटना से ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और आज सुबह भीड़ ने आरोपी युवक को पकड़कर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
mob

पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट ( Photo Credit : फाइल फोटो )

राज्य में आपराधिक घटनाएं आय दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जिस पर पुलिस भी लगाम नहीं लगा पा रही है. बेगूसराय में देर शाम सोमवार को अपराधियों ने आरजेडी नेता व पूर्व मुखिया सुखराम महतो को गोली मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना से ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और आज सुबह भीड़ ने आरोपी युवक को पकड़कर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद एक बार फिर पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. 

Advertisment

पूर्व मुखिया को गोली मारकर किया घायल 

दरअसल कल देर शाम अपराधियों ने बीरपुर थाना क्षेत्र के गेंहरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सुखराम महतो को गोली मारकर घायल कर दिया था. बताया जा रहा है कि वो अपने बाइक से घर लौट रहा थे तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया. इस घटना से आक्रोशित भीड़ ने आरोपी युवक को पकड़कर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी . 

आरोपी को ग्रमीणों ने पकड़ लिया 

घटना बीरपुर थाना क्षेत्र की है. मृतक युवक की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सौरभ कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सौरव कुमार के द्वारा पूर्व मुखिया को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी सौरभ कुमार को पकड़ लिया और मॉब लिंचिंग के तहत पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. 

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार की मार झेल रहे ग्रामीण, घरों में घुस रहा नाले का गंदा पानी

मोब लिंचिंग जैसी घटना को दिया गया अंजाम 

वहीं, एसपी ने इस मामले में दावा किया था कि जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी, लेकिन इसी बीच उग्र ग्रामीणों ने आरोपी सौरभ कुमार को पकड़ लिया और एक बार फिर मोब लिंचिंग जैसी घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया सुखराम महतो पर हमला करने के बाद आरोपी सौरव कुमार गांव में ही कहीं छिपा हुआ था. जहां पर ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. ग्रामीणों के द्वारा उसकी इतनी पिटाई की गई कि सदर अस्पताल जाते हुए रास्ते में ही सौरव कुमार की मौत हो गई. फिलहाल वीरपुर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. 

HIGHLIGHTS

  • पूर्व मुखिया को गोली मारकर कर दिया था घायल 
  • आक्रोशित भीड़ ने आरोपी युवक पीट-पीटकर कर दी हत्या
  • पुलिस प्रशासन पर खड़े हो रहे हैं सवाल

Source : News State Bihar Jharkhand

Begusarai Crime News Begusarai Police Begusarai News Bihar News
      
Advertisment