मंत्री सुरेंद्र राम ने बाबा बागेश्वर पर लगाया बड़ा आरोप, कहा - ढोंगी बाबा हैं धीरेंद्र शास्त्री

श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने उनकों लेकर एक बड़ा बयान दिया है. मंत्री सुरेंद्र राम ने धीरेंद्र शास्त्री को धर्म विरोधी और सनातन विरोधी बताते हुए. उन्हें ढोंगी बाबा कहा है. उन्होंने कहा कि हुनमान जी के नाम पर केवल राजनीति हो रही है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
surendr

Surendra Ram & Baba Bageshwar( Photo Credit : फाइल फोटो )

बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री पटना आ चुके हैं. उनके आगमन के बाद भक्तों का तांता उन्हें देखने के लिए लग गया है. जहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खुद उनका स्वागत किया है. वहीं, अब श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने उनकों लेकर एक बड़ा बयान दिया है. जिसके बाद से ही बवाल शुरू हो गया है. मंत्री सुरेंद्र राम ने धीरेंद्र शास्त्री को धर्म विरोधी और सनातन विरोधी बताते हुए. उन्हें ढोंगी बाबा कहा है. उन्होंने कहा कि हुनमान जी के नाम पर केवल राजनीति हो रही है.  

Advertisment

बाबा के दरबार में नहीं होता चमत्कार 

दरअसल कैमूर जिले के मुंडेश्वरी महोत्सव में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम पहुंचे थे. जहां उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने बाबा बागेश्वर के पटना आगमन पर कहा कि बाबा तो धर्म विरोधी और सनातन विरोधी हैं. बाबा के दरबार में चमत्कार होता है. भगवान महावीर जी के नाम पर चमत्कार करने की बात कहीं जाती है. जो की पूरी तरह से झूठ है. बाबा लोगों से कहते हैं की बीमार हो जाने पर डॉक्टर के पास मत जाइए बल्कि बाबा के दरबार में जाइये उनके कह देने मात्र से बीमारी ठीक हो जाएगी. जिस कारण लोगों का इलाज हो ही नहीं पाता है और चमत्कार के नाम पर केवल ढोंग होता है. 

बाबा के यहां मानसिक रूप से हो जाएंगे बीमार

उन्होंने कहा कि ये झूठ नहीं तो और क्या है बिना दवा और इलाज के कोई भी इंसान क्या ठीक हो सकता है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि ऐसे बाबाओं के यहां आप मत जाइये अगर आप बीमार हैं तो डॉक्टर के पास जाइये. जहां आपका इलाज होगा और आप स्वस्थ होंगे. बाबा के यहां जाने से आप मानसिक रूप से भी बीमार हो जाएंगे. 

 यह भी पढ़ें : बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में हो सकता है आतंकी हमला, जिला प्रशासन ने अलर्ट किया जारी

 ढोंगी बाबा हैं धीरेंद्र शास्त्री 

मंत्री ने कहा कि अगर आप यहां आये हैं तो स्वगत है आपका, लेकिन अगर आप ने हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई  करके लोगों को लड़ाने की कोशिश कि तो ये हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि बाबा केवल हमारे धर्म को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. हम भी सनातन धर्म को मानने वाले लोग हैं, लेकिन यहां अब बजरंगबली और महावीर जी के नाम पर राजनीति हो रही है. ये उपदेश देने वाले बाबा नहीं बल्कि एक ढोंगी बाबा हैं. ऐसे ढोंगी बाबाओं से पूरे देश को बचने की जरूरत है. 

HIGHLIGHTS

  • हुनमान जी के नाम पर केवल हो रही है राजनीति - मंत्री सुरेंद्र राम
  • चमत्कार के नाम पर केवल होता है ढोंग - मंत्री सुरेंद्र राम
  • उपदेश देने वाले बाबा नहीं बल्कि ढोंगी बाबा हैं धीरेंद्र शास्त्री - मंत्री सुरेंद्र राम
  • ऐसे ढोंगी बाबाओं से पूरे देश को बचने की है जरूरत - मंत्री सुरेंद्र राम

Source : News State Bihar Jharkhand

Latest Bihar News Baba Bageshwar Minister Surendra Ram Dhirendra Shastri Bihar News
      
Advertisment