/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/29/bihar-minister-50.jpg)
भोजपुर दौरे के दौरान मंत्री सुरेंद्र राम ने दिया बयान.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
भोजपुर में महागठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम और मंत्री जितेंद्र राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान मंत्री सुरेंद्र राम की जुबान फिसल गई. महागठबंधन के उम्मीदवार की जगह वो एनडीए के अच्छे उम्मीदवार को जिताने की अपील कर दी. हालांकि, वक्त रहते उन्होंने बात को संभालने की कोशिश की और महागठबंधन प्रत्याशी को जिताने का अपील की. आपको बता दें कि आरा में बिहार एमएलसी चुनाव के प्रचार के लिए वो पहुंचे थे. जहां बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.
एनडीए के उम्मीदवार को बताया अच्छा
आपको बता दें कि बिहार में एमएलसी चुनाव 2023 होने हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियां में एक दूसरे को धूल चटाने की जबरदस्त लड़ाई चल रही है. संजीव श्याम, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से और पुनीत कुमार, गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याक्षी हैं. इन्हीं के लिए मंत्री सुरेंद्र राम और मंत्री जितेंद्र राय वोट मांगने पहुंचे थे, जहां उनकी जुबान फिसल गई. उन्होंने एनडीए के उम्मीदवार को ही अच्छा बताते हुए जिताने की अपील कर दी. उसके बाद अपनी बात को संभालने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें : उपेंद्र कुशवाहा ने कही बड़ा बात, 2024 में मोदी के सामने नहीं है कोई चुनौती
कई नेता रहे मौजूद
निजी रिसोर्ट में हुई प्रेस वार्ता के दौरान दोनों मंत्रियों के साथ जिले के जगदीशपुर विधायक राम विष्णु लोहिया, शाहपुर विधायक राहुल तिवारी और आरजेडी के जिला अध्यक्ष बीरबल यादव भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi मामले पर CM Nitish Kumar ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान
HIGHLIGHTS
- बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र राम की फिसली जुबान
- महागठबंधन की जगह NDA को जिताने की अपील
- भोजपुर दौरे के दौरान मंत्री सुरेंद्र राम ने दिया बयान
- NDA के अच्छे उम्मीदवार को जिताएं- सुरेंद्र राम
Source : News State Bihar Jharkhand