/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/13/newproject31-58.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई है. मोतिहारी से भी दुखद खबर सामने आई है जहां जिले के विभिन्न इलाकों में आकाशीय बजली गिरने से चार लोगो की मौत हो गई है. यूं कहें तो आसमान से मौत की बारिश हो गई है. इस घटना में 20 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 4 लोगों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है. आदापुर में ठनका गिरने से एक, पताही के परसौनी कपूर में एक महिला की मौत हुई है.
बंजरिया में भी आकाशीय बिजली गिरने से 1 युवक की मौत हो गई है साथ हीं बनकटवा के कोदरकट गांव में आकाशीय बिजली से गौरीशंकर की मौत की खबर है.
यह भी पढ़ें- पटना: शादी में तैयार हुई कोरोना की चैन, दु्ृल्हे की मौत, 100 से ज्यादा संक्रमित
पताही प्रखंड के परशौनी कपूर निवासी मृतका गांव के राजकुमार सहनी कि पत्नी अनीता देवी हैं जो सुबह सुबह वो सौच कर लौट रही थी तभी आकाशीय बिजली उसके शरीर पर गिरीं और मौके पर उसकी मौत हो गई, आपको बतादें कि अनीता अपने पीछे पांच बच्चे को छोड़ गई है जिसमे चार लड़की और एक लड़का शामिल है.
घटना के बाद से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है वहीं प्रशासन शव को पोस्टमार्टम के लिया सादर अस्पतला भेज दिया है.
Source : News Nation Bureau