Advertisment

Bihar News: मधेपुरा में भीषण अगलगी, मौके पर मची अफरा-तफरी

मधेपुरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
aagnio

आग( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

मधेपुरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि इस पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ गई. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने जान बुचकर ऐसा किया था. मामले की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया है. इस घटना में बताया जा रहा है कि दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है. घटना नगर थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन चौक की है.

यह भी पढ़ें : BPSC ने जारी किया 69 वीं परीक्षा का रिजल्ट

50 लाख से भी ज्यादा का नुकसान 

दुकान के मालिक ने बताया कि उसकी दुकान के पास अक्सर नशेड़ि बैठे रहते हैं. उन्होंने यहां अड्डा बना लिया. उन्हीं सब ने रात में दुकान के पीछे आग लगा दी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. पूरी दुकान में आग लग गई. जब तक लोगों ने देखा तो आग काफी बढ़ गई थी. दुकारदार ने बताया कि दुकान में रखा 50 लाख से भी ज्यादा सामान जलकर राख हो गया. घटनास्थल पर पहुंचे अग्निशमन की गाड़ी ने लगभग 1 घंटे में आग पर काबू पाया. 

HIGHLIGHTS

  • फर्नीचर की दुकान में लग गई भीषण आग 
  • घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई
  • दुकानदार को लाखों का हुआ नुकसान 

Source : News State Bihar Jharkhand

Madhepura Crime News Madhepura Police Bihar News Madhepura News
Advertisment
Advertisment
Advertisment