पटना: शहीद हवलदार सुनील कुमार हुआ अंतिम संस्कार, चीन मुर्दाबाद और भारत माता की जय के गूंजे नारे

शहीद सुनील कुमार का आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर किया. शहीद जवान सुनील कुमार पटना के बिहटा के शिकरिया गांव के रहने वाले थे.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Patna

पटना: शहीद सुनील कुमार हुआ अंतिम संस्कार, चीन मुर्दाबाद के लगे नारे( Photo Credit : ANI)

भारत-चीन (India-China) के सैनिकों के बीच सोमवार रात लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों में पांच जवान बिहार के हैं. इनमें से पटना (Patna) जिले के बिहटा निवासी सुनील कुमार का आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर किया. शहीद जवान सुनील कुमार पटना के बिहटा के शिकरिया गांव के रहने वाले थे. 35 साल के सुनील 2002 में सेना में भर्ती हुए थे. 2004 में उनकी शादी हुई थी. उनके तीन बच्चे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: India-China Faceoff: 20 जवानों की शहादत का बदला कैसे ले भारत, कुमार विश्वास ने सुझाया ये रास्ता

पटना के बिहटा के वीर सपूत सुनील कुमार की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. लोगों ने उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी. तारापुर गांव से सुनील की अंतिम यात्रा निकाली गई. उनकी अंतिम यात्रा में आसपास के गांवों के भी लोग बड़ी संख्या खासकर युवा शामिल हुए. इस दौरान 'शहीद सुनील अमर रहे', 'भारत माता की जय', 'चीन मुर्दाबाद' जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा.

यह भी पढ़ें: India-China Faceoff Live: भारत-चीन पर हिंसक झड़प को लेकर मेजर जनरल स्तर की बातचीत शुरू

लोगों को वीर सपूत सुनील के जाने का दुख तो था लेकिन इस बात का गर्व भी था कि सपूत ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं. शहीद सुनील कुमार की पत्नी ने भी उनके पार्थिव शरीर को सैल्यूट किया. शहीद सुनील के पार्थिव शरीर का गंगा नदी के तट पर हल्दी छपरा घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनके बड़े पुत्र ने मुखाग्नि दी. इससे पहले सेना के जवानों ने अंतिम सलामी दी. शहीद के इस अंतिम यात्रा में बिहार के मंत्री नंदकिशोर यादव, सांसद रामकृपाल यादव, विधायक भाई वीरेंद्र सहित कई अधिकारी भी उपस्थित थे.

यह वीडियो देखें: 

India China Patna
      
Advertisment